UP Police Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर बंपर भर्ती होने वाली है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती 2022 की घोषणा कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार यूपी पुलिस में 26210 कांस्टेबल और 172 फायरमैन की सीधी भर्ती होगी. हालांकि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है. दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी वेबसाइट ppbpb.gov.in पर एक नोटिस जारी करके परीक्षा आयोजित करने के लि कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से टेंडर मांगे हैं. इसके लिए 27 जनवरी 2022 तक टेंडर जमा करने का समय दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया जनवरी अंत या फरवरी में शुरू हो सकती है.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से निकाले गए टेंडर के अनुसार, कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों के लिए करीब 20 लाख आवेदन होने का अनुमान है. जिस कंपनी को भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी, वह ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सेलेक्शन लिस्ट, हेल्पलाइन समेत कई अन्य काम देखेगी.
क्या होगी कांस्टेबल और फायरमैन भर्ती के लिए योग्यता
पिछले वर्ष का नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास मांगी जा सकती है. जबकि आयु सीमा 18 से 22 वर्ष रखी जा सकती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Constable recruitment, Government jobs, UP police