UP Police SI ASI Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड, UPPRPB ने दिसंबर 2021 में आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है. यूपीपीआरपीबी ने नोटिस जारी कर उम्मीदवारों से कहा है कि वे गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा जारी फर्जी सर्टिफिकेट से बचें. साथ ही बोर्ड ने कहा है कि ऐसा करते पाए जाने पर उम्मीदवार व संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं उसकी उम्मीदवारी भी रद्द कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि यूपीपीआरपीबी द्वारा लिपिक व लेखा एवं गोपनीय में सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 1329 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया था. जिसमें 5080 उम्मीदवारों को अगले राउंड यानी की दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.
यूपीपीआरपीबी ने नोटिस में लिखा है कि, ‘ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई है कि उत्तर प्रदेश के कुछ गैर मान्यता प्राप्त संस्थान पदों के लिए फर्जी सर्टिफिकेट एवं डिग्री जारी कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि अगर उनका प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इतर पाया जाता है तो उसके व संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी’.
बता दें कि यूपीपीआरपीबी द्वारा सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 1329 पदों पर भर्ती के लिए 4 एवं 5 दिसंबर 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया था. अब अगले राउंड की प्रक्रिया 15 अप्रैल के बाद शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: ग्रेजुएशन पास के लिए निकली है भर्तियां, यहां देखे नोटिफिकेशन और करें अप्लाई
Indian Coast Guard Recruitment 2022: कोस्ट गार्ड में निकली है 10वीं पास के लिए भर्ती, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job