नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. एडेड माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षकों के 15198 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट upsessb.org पर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने इसका संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें 2603 पर टीजीटी और और 2595 पद पीजीटी शिक्षकों के हैं.
इस बार के नोटिफिकेशन में टीजीटी शिक्षकों के 310 पद कम कर दिए गए हैं. इससे पहले 29 अक्टूबर 2020 को जारी नोटिफिकेशन में टीजीटी व पीजीटी के कुल 15508 पद थे। लेकिन नवंबर में यह विज्ञापन रद्द कर दिया गया था.माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अनुसार इस बार जीव विज्ञान विषय के पदों को भी शामिल किया गया है. इसके लिए अलग से आवेदन करने होंगे.
पहली बार आर्थिक रूप से पिछ़ड़े अभ्यर्थियों को 10% क्षैतिज आरक्षरण का लाभ मिलेगा. साथ ही टीजीटी शिक्षकों के चयन के लिए इंटरव्यू भी नहीं होगा. जबकि पीजीटी शिक्षक पद के लिए 50 अंक का इंटरव्यू होगा. लिखित परीक्षा में चयन बोर्ड निगेटिव मार्किंग भी नहीं कराएगा.
नए नोटिफिकेशन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एडेड कालेजों में पहले से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्हें डेढ़ अंक प्रतिवर्ष और अधिकतम 30 अंक का वेटेज भी दिया जाएगा. चयन बोर्ड ने पहले अधिकतम 35 अंक का वेटेज देने का ऐलान किया था.
माध्यमिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन की शर्तें, योग्यता और सिलेबस आदि की जानकारी वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं. चयन बोर्ड ने 18 नवंबर 2020 को भर्ती का नोटिफिकेशन रद्द कर दिया था क्योंकि तदर्थ शिक्षकों का प्रति पश्न मूल्यांकन कम था और जीव विज्ञान का विषय भी शामिल नहीं था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 16, 2021, 10:53 IST