नई दिल्ली. कोरोना के कारण अब तक कई भर्ती परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है. यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Uttar Pradesh Higher Education Service Commission) की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर भी अब संशय है. तय शेड्यूल के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 26 मई 2021 को किया जाना है.
वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यूपी लोक सेवा आयोग (UP Public Service Commission) ने आयोग ने प्रधानाचार्य द्वितीय श्रेणी/उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 2019 और सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को पोस्टपोन कर दिया है. इन दो भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 23 मई 2021 से 30 मई 2021 के बीच होना था.
कोरोना के कारण कई राष्ट्रीय स्तर की भी परीक्षाओं को भी स्थगित किया जा चुका है. इसमें नीट परीक्षा 2021, यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 शामिल है. वहीं यूपीएससी ने भी कई भर्ती इंटरव्यू को भी टाल दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 01, 2021, 08:00 IST