UPPCL Exam Admit Card : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कैंप असिस्टेंट ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कैंप असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंप असिस्टेंट ग्रेड-3 के कुल 49 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. कैंप असिस्टेंट भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए हिदायत है कि परीक्षा केंद्र पर समय से एक घंटा पहले पहुंचना है. तय समय के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
साथ ही अभ्यर्थियों को अपने साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र भी लेकर जाना है. यह पहचान पत्र आधार कार्ड, पैनकार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि हो सकता है. कैंप असिस्टेंट भर्ती परीक्षा कंप्यूटर यानी सीबीटी मोड में होगी. सीबीटी के बाद टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा.
ऐसे डाउनलोड करें कैंप असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड
– सबसे पहले यूपीपीसीएल की वेबसाइट www.upenergy.in पर विजिट करेंगे
– अब होम पेज पर रिजल्ट या वैकेंसी सेक्शन में जाएंगे
-यहां कैंप असिस्टेंट भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करें
– एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
– अब इसे डाउनलोड करें
ये भी पढ़ें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card, Government jobs, Jobs in india, Jobs news