नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर, पीएसी प्लाटून कमांडर और फायर अधिकारी द्वितीय भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 30 मई कर दी गई है. पहले इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल ही थी. बोर्ड ने कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला कोरोना महामारी के मद्देनजर लिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि कोरोना के चलते अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र हासिल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए बोर्ड ने परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि को एक महीने के लिए 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.
इस परीक्षा के जरिए कुल 9534 रिक्त पद भरे जाने हैं. जिसमें से सिविल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9027 पद हैं. जबकि पीएसी में प्लाटून कमांडर के 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद भरे जाने हैं. कुल 9534 पदों में से 3613 पद रिजर्व हैं. इसमें से 902 पद इडब्लएस के लिए, 2437 पद ओबीसी, 1895 पद एससी और 180 पद एसटी वर्ग के लिए रिजर्व हैं.
-तैयारी की शुरुआत कठिन और अधिक समय लेने वाले विषयों जैसे मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड के भाग से करें.
-पिछले वर्षों में हुई परीक्षाओं के प्रश्नों को सॉल्व करें.
-बार-बार मॉक टेस्ट दें, इससे अपने कमजोर एरिया को समझने में मदद मिलेगी.
-परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न अटेंप्ट करें.
-अभी से तैयारी शुरू कर दें, इसके लिए एक प्रॉपर प्लान बनाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 22, 2021, 23:04 IST