UPPRPB Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने आज से सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है.
नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 9534 पदों पर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों कि भर्ती की जाएगी. आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर विजिट कर या नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल 9534 पदों के लिए पुरुष और महिला, उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट हो.
फायर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
उपयुक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 01, 2021, 16:36 IST