UPPSC APO Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन जमा किया जा सकता है. ध्यान दें कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 मई 2022 तक है.
कुल 44 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जिसमें आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, परीक्षा पैटर्न एवं आयु सीमा संबंधी जानकारी दी जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए लॉ एलएलबी की बैचलर डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वही आयु सीमा की बात की जाए तो पदों के लिए 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. हांलाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
पदों पर आवेदन करने के लिए ₹125 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह ₹65 है. वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹25 आवेदन शुल्क निर्धारित है.
ये भी पढ़ें-
CRPF Recruitment 2022: CRPF में बिना परीक्षा डिप्टी कमांडेंट बनने का सुनहरा मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, 75000 होगी सैलरी
Sarkari Naukri: यूपी सरकार के इस विभाग में जल्द शुरू होगी क्लर्क, स्टेनो की भर्तियां, जानें रिक्त पदों की संख्या
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, UPPSC