UPPSC Exam Calendar 2022 Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने हाल ही में वर्ष 2022 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर (UPPSC Exam Calendar 2022) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो यूपी सरकार में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर वार्षिक कैलेंडर (UPPSC Exam Calendar 2022) को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=2080 पर क्लिक करके भी वार्षिक कैलेंडर (UPPSC Exam Calendar 2022) देख सकते हैं.
वार्षिक कैलेंडर (UPPSC Exam Calendar 2022) के अनुसार आयोग ने COVID-19 / Omicron के बढ़ते मामलों के कारण PCS 2021 परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है. अब, आयोग ने 23 मार्च 2022 से संयुक्त राज्य वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 निर्धारित की है. इससे पहले UPPSC PCS 2021 परीक्षा राज्य भर में 28 से 31 जनवरी 2022 तक आयोजित की जानी थी. आयोग सितंबर 2022 को UPPSC PCS Main Exam 2022 आयोजित करेगा.
वहीं, सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2022 12 जून 2022 से जबकि सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा 2021 3 अप्रैल 2022 से आयोजित की जानी है. राज्य इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2021 17 अप्रैल, 2021 को आयोजित होने वाली है. इसके अलावा उम्मीदवार इससे संबंधित तमाम जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
SSC में इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई
10वीं, 12वीं पास के लिए इन पैरामिलिट्री में निकली बंपर वैकेंसी,जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Employment News, Government jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs, UPPSC