नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS और ACF/RFO भर्ती-2021में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर दी है. कोरोना महामारी के बीच आयोग ने सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा 13 जून से शुरू होगी. इन परीक्षाओं के लिए करीब छह लाख 91 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि राज्य के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों के लिए प्रस्ताव देने के लिए 22 अप्रैल को पत्र लिखे गए थे. साथ ही आयोग द्वारा जिलाधिकारियों से मांगे गए प्रस्ताव में केंद्र निर्धारण के लिए उनके सम्बन्धित जिलों में संचालित सरकारी और वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को प्रथामिकता देने के निर्देश दिए गए थे. आयोग के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 23 जिलों में दो पालियों में किया जाएगा. एक केंद्र पर अधिकतम 500 अभ्यर्थी ही परीक्षा देंगे. साथ ही दो अभ्यर्थियों के बीच दो वर्ग मीटर की दूरी रखनी होगी.
यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में 200-200 अंकों के दो पेपर होंगे. दोनों पेपर बहुविकल्पीय प्रणाली के होंगे, जिनमें क्रमश: 150 एवं 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा में दोनो प्रश्न पत्र दो-दो घंटे के होंगे. परीक्षा की तारीख घोषित होने के साथ-साथ यह भी बताया गया है कि प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय प्रश्न-पत्र क्वालिफाइंग होगा जिसमें न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 11:00 IST