UPPSC Exam Postpone : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 28 से 31 जनवरी 2022 तक प्रस्तावित पीसीएस 202 की मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है. यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने का फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया है. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण प्रतियोगी परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे. यूपी पीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन अब 23 से 27 मार्च तक किया जाएगा.
पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में मुख्य परीक्षा के लिए 7688 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. पीसीएस के 678 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक होनी थी. लेकिन मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले कई अभ्यर्थी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके चलते अभ्यर्थियों ने आयोग में ज्ञापन दिया था और अपने कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट भी सौंपी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam postpone, Government jobs, UPPSC