उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, रीसर्च ऑफिसर और यूपी पुलिस रेडियो सेवा के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह नियुक्तियां विभिन्न विभागों में होंगी. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यूपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे, आवेदन ऑनलाइन ही होंगे. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2020 है.
किन पदों पर कितनी भर्तियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSSC) ने यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों, प्रदेश के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में लेक्चरर के 130 पदों, अलग अलग विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 61 पदों, रीसर्च ऑफिसर के 4 पदों लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट ऑर्किटेक के 3 पदों तथा यूपी पुलिस रेडियो सेवा के दो पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
ये भी पढ़ें
नायब तहसीलदार से लेकर फूड इंस्पेक्टर तक की भर्तियां, ग्रेजुएट करें आवेदन
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अपरेंटिस के लिए 493 पोस्ट, आवेदन शुरू
योग्यता व उम्रसीमा
आयोग के अंतर्गत अलग-अलग पदों पर निकली भर्तियों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है, जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिस में देखी जा सकती है. आवेदन के लिए आयुसीमा 26 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक तय की गई है. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 105 रूपए तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 25 रूपए हैं.
यहां देखें नोटिफिकेशन