होम /न्यूज /नौकरियां /UPSC Civil Services 2023: यूपीएससी सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन कल, नोट कर लें सभी महत्वपूर्ण तिथियां

UPSC Civil Services 2023: यूपीएससी सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन कल, नोट कर लें सभी महत्वपूर्ण तिथियां

UPSC CSE 2023: आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी तक चलेगी.

UPSC CSE 2023: आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी तक चलेगी.

UPSC Civil Services 2023 Notfication: UPSC कल 1 फरवरी को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. ऐसे में ...अधिक पढ़ें

UPSC Civil Services 2023 Notfication: यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC कल 1 फरवरी को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. ऐसे में अगर आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं, तो इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण तिथियां यहां चेक कर सकते हैं.

यूपीएससी की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 1 फरवरी को परीक्षा का नोटिफिकेशन आते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. वहीं आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी तक चलेगी.

28 मई को होगी परीक्षा
इसके बाद यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2023 को किया जाना है. गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार की उम्र 21-32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की एवं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट दी जाती है.

ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2023 : 5वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरियां, हरियाणा कौशल विकास निगम ने निकाली है भर्ती
Sarkari Naukri 2023 : फील्ड सुपरवाइजर पद पर नौकरी का मौका, 40 साल उम्र तक के लोग करें आवेदन

Tags: UPSC, Upsc exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें