UPSC Mains Result 2022 Live: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी मेन्स के संबंधित अन्य अपडेट भी यहां चेक कर सकते हैं.
UPSC 2022 Mains Result: यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Mains) 2022 में पास हुए उम्मीदवारों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. यहां से रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का कटऑफ जल्द ही जारी किया जाएगा. यूपीएससी ने अभी तक इंटरव्यू की डेट भी घोषित नहीं की है. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि यूपीएससी सिविल सेवा का इंटरव्यू अगले साल की शुरुआत में ही होगा.
अधिक पढ़ें ...यूपीएससी सिविल सेवा के इंटरव्यू की डेट जल्द ही घोषित की जाएगी. इसकी जानकारी कैंडिडेट्स को दी जाएगी. नई दिल्ली में शाहजहां रोड पर स्थित संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय धौलपुर हाउस में होगा.
जिन उम्मीदवारों का चयन, यूपीएससी मेंस 2022 में हो गया है, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की डेट्स आयोग जल्द घोषित कर देगा. इंटरव्यू का आयोजन निम्नलिखित पते पर होगा.
संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069
यूपीएससी ने मेंस 2022 का रिजल्ट जारी करने से पहले ही उम्मीदवारों को सूचित कर दिया था कि वे इंटरव्यू राउंड के लिए सभी दस्तावेज़ तैयार रखें. आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं-
यूपीएससी ने मेंस 2022 का रिजल्ट जारी करने के साथ ही कहा है कि, उम्मीदवारों की इंटरव्यू की डेट तय समय पर सूचित कर दी जाएगी.
यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करने के साथ ही बताया कि उम्मीदवारों की मार्कशीट अंतिम नतीजे जारी होने के 15 दिनों के भीतर अपलोड कर दी जाएगी.
ध्यान दें कि यूपीएससी ने मेंस परीक्षा 2022 का रिज़ल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है. जिसमें आयोग ने सभी चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची साझा कर दी है. उम्मीदवार पीडीएफ फाइल में जाकर अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी मेन्स 2022 परीक्षा में हो गया है, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड के लिए डीएएइ फ़ॉर्म भरना होगा. जो कि UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर 8 दिसंबर से 14 दिसंबर 2022 तक उपलब्ध कराया जाएगा. ध्यान दें कि जो उम्मीदवार यह फ़ॉर्म भरेंगे, केवल उन्हें ही अगले राउंड में शामिल होने का मौका मिलेगा.
संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार इस लिंक upsconline.nic.in/WR-CSM-22-engl-061222.pdf पर जाकर चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा 2022 का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने पीडीएफ जारी कर उन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर रिलीज़ कर दिए हैं, जिनका चयन अगले राउंड यानी की पर्सनालिटी टेस्ट एवं इंटरव्यू के लिए हुआ है
यूपीएससी ने मेंस रिजल्ट और इंटरव्यू को लेकर जो लेटेस्ट नोटिस जारी किया है, उसे कैंडिडेट इस लिंक upsc.gov.in/sites/default/files/Notice_CSM-2022_Eng_24112022.pdf पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का कटऑफ स्कोर 750 से 770 के बीच रह सकता है. जिसका मतलब है कि इससे ऊपर स्कोर वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएससी कटऑफ स्कोर भी जारी करेगा. अभी तो फिलहाल यूपीएससी मेन्स के रिजल्ट का इंतजार हो रहा है.
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के रिजल्ट इन वेबसाइटों पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
upsc.gov.in
upsconline.nic.in
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के नतीजों की घड़ी आ गई है. अपडेट्स के अनुसार आयोग किसी भी समय परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. वहीं उम्मीदवारों को भी इंटरव्यू के लिए लगने वाले डॉक्युमेंट्स अभी से तैयार कर रख लेना चाहिए.
बता दें कि यूपीएससी ने् मेंस परीक्षा के रिज़ल्ट को लेकर डेट अभी नहीं बताई है. लेकिन 24 नवम्बर को जारी नोटिस के अनुसार, यूपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जल्दी ही जारी किया जाएगा. ऐसे में कैंडिडेट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नजर बनाए रखें.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रिज़ल्ट आज नहीं कल यानी 7 दिसम्बर को जारी किया जाएगा. हांलाकि यूपीएससी की ओर से फिलहाल ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को ऑफिशियल अपडेट का इंतज़ार करना चाहिए. वहीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा.
यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 861 पद भरे जाएंगें. जिनमें 34 पद पीडब्लूडीबी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
इसके अलावा आयोग की ओर से जारी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-