UPSC CSE Result date 2022: यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा रिजल्ट जल्द जारी होगा.
नई दिल्ली. UPSC CSE Result date 2022: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, यूपीएससी CSE मुख्य परीक्षा 2022 के रिजल्ट का इंतजार है. अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जारी किया जाएगा.
बता दें कि यह रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. हालांकि आयोग की तरफ से अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि किस तारीख में रिजल्ट जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि आयोग ने हाल ही में नोटिस जारी करके अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए डॉक्यूमेंट तैयार रखने को कहा गया था. ऐसे में पूरी संभावना है कि यूपीएससी CSE मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा.
16 से 25 सितंबर तक हुई थी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा का आयोजन 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर, 2022 को किया गया था. अब इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. आयोग के द्वारा रिजल्ट की घोषणा अभ्यर्थियों के रोल नंबर के साथ की जाएगी. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
UPSC CSE Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
ये भी पढ़ें-
CISF Recruitment 2022: 10वीं पास का है सर्टिफिकेट, तो CISF में पाएं नौकरी, आवेदन शुरू, 67000 से अधिक है सैलरी
Sarkari Naukri 2022: रेल मंत्रालय में इन पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जल्द करें आवेदन, 48000 मिलेगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam result, UPSC, Upsc result