UPSC Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाओं (UPSC Civil Services Exam) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए निर्धारित प्रयासों की संख्या और आयु सीमा में छूट की मांग की है. कई उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह मांग उठाई है कि कोरोना महामारी के कारण वह सही ढंग से परीक्षा की तैयारी नहीं कर सके, जिस वजह से उन्हें आयु सीमा और अटेम्प्ट में छूट प्रदान की जाए.
उम्मीदवारों का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन, स्वास्थ्य समस्या, इंटरनेट की समस्या, डिप्रेशन जैसी कई परेशानियों के चलते परीक्षा की तैयारी में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. ऐसे में उन्हें परीक्षा अटेंड करने की छूट दी जानी चाहिए.
गौरतलब है कि एक उम्मीदवार केवल 6 बार ही सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हो सकता है. कई उम्मीदवार महामारी के चलते अपने अंतिम प्रयास में शामिल नहीं हो पाए और उनकी आयु भी निर्धारित सीमा से ज्यादा हो गई. इस वजह से उन्होंने अटेंप्ट में छूट की मांग की है. इधर आयोग ने सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा संपन्न करा ली है. अब मेंस परीक्षा आयोजित की जा रही है, जो कि 16 जनवरी तक चलेगी.
यह भी पढ़ें –
HPCL Recruitment 2022: HPCL में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, ग्रेजुएट करें अप्लाई, होगी अच्छी सैलरी
GPSSB Recruitment 2022 : स्टाफ नर्स और अकाउंटेंट सहित कई पदों पर बंपर वैकेंसी, आज शुरू होगा आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |