नीरजा शाह यूपीएससी सिविल सेवा 2020 क्लीयर करने से पहले दो बार प्रयास कर चुकी थीं.
UPSC Mains Result 2022 : संघ लोक सेवा आयोग ने कल 6 दिसंबर को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Mains) 2022 का रिजल्ट जारी किया. यूपीएससी मेन्स देने वाले उम्मदवारों में से एक पश्चिम बंगाल कैडर की आईपीएस नीरजा शाह भी थीं. यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2022 जारी होने के बाद उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी की उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. नीरजा शाह ने लिखा कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया 213 रैंक हासिल करने के बावजूद वे यूपीएससी मेन्स 2022 क्लीयर नहीं कर सकीं.
नीरजा शाह इस वक्त पश्चिम बंगाल कैडर की आईपीएस हैं. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा 2020 में ऑल इंडिया 213 रैंक हासिल किया था. यह उनका तीसरा प्रयास था. हालांकि इस बार चौथे प्रयास में वह मेन्स क्लीयर नहीं कर पाईं.
यूपीएससी को बताया विनम्र बनाने वाली परीक्षाउन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को विनम्र बनाने वाला बताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने इसमें लिखा, यूपीएससी 2020 में 2013 रैंक लाने के बाद यूपीएससी मेन्स नहीं क्लीयर हुआ. यह वास्तव में विनम्र बनने वाला है. अंतत: आप पाते हैं कि यह परीक्षा ऐसे बहुत सारे फैक्टर्स के बारे में है जो जिन पर आपका नियंत्रण नहीं है.
नीरजा शाह को मिल चुकी है LAMP फेलोशिप
आईपीएस नीरजा शाह ने गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU), गांधीनगर से एलएलबी किया है. उन्हें LAMP फेलोशिप भी मिल चुकी है. नीरजा शाह ने यूपीएससी सिविल सेवा 2020 क्लीयर करने से पहले दो बार प्रयास कर चुकी थीं. तीसरे प्रयास में उन्होंने कामयाबी हासिल की और आईपीएस बनी थीं.
ये भी पढ़ें
UPSC Mains Result 2022 released: यूपीएससी मेन्स का रिजल्ट जारी, ऐसे खोजे अपना नाम
Bihar Police Bharti 2022-2023: बिहार पुलिस में 62,000 नौकरियां, कांस्टेबल, दरोगा समेत इन पदों पर होगी बहाली
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Career, Success Story, Upsc exam
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!