होम /न्यूज /नौकरियां /UPSC Mains Result 2022 : इंटरव्यू को लेकर यूपीएससी ने दिया ये बड़ा अपडेट, जारी किए फोन नंबर और ईमेल आईडी

UPSC Mains Result 2022 : इंटरव्यू को लेकर यूपीएससी ने दिया ये बड़ा अपडेट, जारी किए फोन नंबर और ईमेल आईडी


UPSC Mains Result 2022 : इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को आयोग ई समन जारी करेगा.

UPSC Mains Result 2022 : इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को आयोग ई समन जारी करेगा.

UPSC Mains Result 2022 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. साथ ही ही यूपीएससी ने इंटरव्यू को लेकर ...अधिक पढ़ें

UPSC Mains Result 2022 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही आयोग ने DAF II फॉर्म भरने के शेड्यूल की भी जानकारी दी है. ऑनलाइन डीएएफ II फॉर्म 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक भरा जाएगा. इसके अलावा आयोग ने इंटरव्यू को लेकर भी कई महत्पपूर्ण जानकारियां दी है. इंटरव्यू में क्वॉलिफाई होने के बाद उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस सहित अन्य सेंट्रल सर्विसेज कैडर अलॉट किए जाएंगे.

यूपीएससी ने मेन्स रिजल्ट को लेकर जारी अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि इंटरव्यू नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय में होगा. इंटरव्यू डेट की जानकारी उम्मीदवारों को दी जाएगी. आयोग ने कहा है कि इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट कैंडिडेट्स को ई समन लेटर (कॉल लेटर) जारी किया जाएगा. यह यूपीएससी की वेबसाइट
https://www.upsc.gov.in और https://www.upsconline.in पर उपलब्ध होगा.

इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने मे आए दिक्कत तो क्या करें ?

यदि ई समन लेटर यानी इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने में कोई समस्या होती है तो उम्मीदवार तुरंत इन फोन नंबरों 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या फैक्स नंबर 011-23387310, 011-23384472 पर संपर्क करना है. इसके अलावा उम्मीवार ईमेल आईडी csm-upsc@nic.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.

नहीं बदलेगा इंटरव्यू डेट और टाइम

आयोग ने कहा है कि इंटरव्यू की जो डेट फिक्स होगी उम्मीदवारों उसी डेट पर उपस्थित होना होगा. इसमें बदलाव नहीं किया जाएगा. इसके लिए किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें 
UPSC Mains Result 2022 released: यूपीएससी मेन्स का रिजल्ट जारी, ऐसे खोजे अपना नाम
Bihar Police Bharti 2022-2023: बिहार पुलिस में 62,000 नौकरियां, कांस्टेबल, दरोगा समेत इन पदों पर होगी बहाली

Tags: Govt Jobs, Job and career, Upsc exam, Upsc exam result

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें