UPSC NDA 2 Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी की दूसरी परीक्षा का नोटिफिकेशन कल यानी 18 मई 2022 को जारी किया जाएगा. जिसके बाद इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. गौरतलब है कि 12वीं पास पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
ध्यान दें कि परीक्षा के लिए 14 जून 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर लें. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए अवस्थित होना होगा. जो कि एसएसपी द्वारा आयोजित की जाएगी.
कैसे करें आवेदन
एनडीए एवं एनए की दूसरी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एवं आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. अब आवेदन पत्र भरना होगा एवं सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और सबमिट करना होगा.
बताते चलें कि यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. वहीं रिजल्ट अक्टूबर व नवंबर माह तक जारी किया जाएगा. फिलहाल परीक्षा संबंधी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवारों को इसके नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022 : ग्रुप सी, वीडीओ, क्लर्क और इंस्पेक्टर जैसे पदों पर करीब 3000 वैकेंसी
Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में सिविलियन पदों पर नौकरी पाने का मौका, 10वीं पास करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, UPSC