UPSC Notification 2022 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में लोक अभियोजक भर्ती 2020 को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. यूपीएससी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में मांगी गई योग्यता के आधार पर रिजेक्ट किया गया था उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. यदि वे अपने रिजेक्ट किए गए कारणों को स्वीकार नहीं करते तो वे इसका आधार बताते हुए फिर से दावेदारी कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी अपनी दावेदारी के लिए इआवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की ईमेल आईडी है- SOSPC2.UPSC@NIC.IN. आवेदन की अंतिम तिथि है 7 जून 2022.
नोटिस में कहा गया है कि 7 जून 2022 के बाद आए मेल ओपन नहीं किए जाएंगे. सबमिट किए आवेदन फॉर्म की जाचं की जाएगी. यदि किसी अभ्यर्थी पर दोबारा विचार करने का आधार बनता है तो उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. नोटिस में यह भी कहा गया है कि सिर्फ ऑनलाइन भर्ती में मांगी गई योग्यता, अनुभव, आयु और श्रेणी की ही जांच की जाएगी.
यूपीएससी ने उन अभ्यर्थियों के रोल नंबर अपने नोटिफिकेशन में जारी किए हैं जिनको आय, श्रेणी, योग्यता या अनुभव की क्राइटेरिया पूरी न करने पर रिजेक्ट कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: आप रखते हैं ये योग्यता, तो बिजली विभाग में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, आज से आवेदन शुरू, होगी अच्छी सैलरी
SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, 12 जून तक करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, UPSC, Upsc exam