UPSESSB PGT : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा टीजीटी और पीजीटी के रिजल्ट करीब ढाई महीने पहले जारी किए जा चुके हैं. पीटीजीटी भर्ती में इंटरव्यू होने थे. इंटरव्यू के भी रिजल्ट जारी हो गए हैं. लेकिन पीजीटी हिंदी के 410 पदों के लिए संशोधित रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किए जा सके हैं. पीजीटी हिंदी के उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार करके थक चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के डर से बोर्ड ने कहा था कि वह इंटरव्यू के तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर रहा है. लेकिन वह पीजीटी हिंदी का रिजल्ट ही जारी करना भूल गया.
सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्टूबर तक टीजीटी और पीजीटी भर्ती करने का आदेश दिया था. हिंदी समेत 11 विषयों के पीजीटी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 21 से 30 अक्टूबर तक आयोजित करने के बाद 31 अक्टूबर को रिजल्ट भी जारी कर दिया था. लेकिन पीजीटी हिंदी के पेपर में एक प्रश्न गलत पूछे जाने के चलते मामला हाईकोर्ट पहु्ंच गया था. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सभी 410 उम्मीदवारों की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी. इसके बाद बोर्ड ने हाईकोर्ट में अपनी गलती स्वीकार करते हुए 29 दिसंबर को संशोधित रिजल्ट जारी किया.
15 अतिरिक्त उम्मीदवारों का हुआ था इंटरव्यू
इसके बाद बोर्ड ने 15 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का 8 जनवरी को इंटरव्यू किया. लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. चयन बोर्ड का कहना है कि संशोधित रिजल्ट के लिए सॉफ्टवेयर में संशोधन करवाना होगा जिसमें समय लग रहा है.
ये भी पढ़ें
UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा में रखें इन 5 बातों का ख्याल, फेल होने से बच जाएंगे
RSMSSB VDO Exam : वीडीओ मुख्य परीक्षा का सिलेबस और पेपर पैटर्न जारी, यहां देखें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs news, PGT exam