UPSESSB Principal Recruitment
UPSESSB Principal Recruitment: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने वर्ष 2013 के लिए सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के भर्ती (UPSESSB Principal Recruitment) के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल (UPSESSB Principal Interview Schedule) जारी कर दिया है. इंटरव्यू कानपुर, देवीपाटन, मेरठ और आजमगढ़ मंडल के लिए 14 मार्च से शुरू होगा. बोर्ड (UPSESSB) द्वारा इस भर्ती (UPSESSB Principal Recruitment) प्रक्रिया के तहत कुल 599 पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक upsessb.org पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं.
बोर्ड (UPSESSB) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 14 से 15 को कानपुर और देवी पाटन मंडल के लिए इंटरव्यू आयोजित की जाएगी, जबकि 16 से 21 मार्च तक मेरठ और आजमगढ़ मंडल के लिए आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस भर्ती (UPSESSB Principal Recruitment) के लिए बोर्ड (UPSESSB) ने विज्ञापन संख्या मार्च 2013 के तहत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए भर्ती निकाली थी. बाद में इसके लिए रिवाइज्ड विज्ञापन 25 फरवरी 2014 को जारी किया गया था. इस भर्ती (UPSESSB Principal Recruitment) विज्ञापन के जरिए 599 पदों पर भर्ती की जानी थी.
इसके अलावा बोर्ड (UPSESSB) ने एक महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि इंटरव्यू के लिए तय किए गए स्थान, तिथि और समय में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. प्रथम और द्वितीय बैच के उम्मीदवारों के लिए 11 बजे और शाम 4 बजे का रिपोर्टिंग समय दिया गया है. उम्मीदवारों को Covid-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा. साथ ही उम्मीदवारों को अपने साथ फेस मास्क, हैंडग्लब्स और सैनेटाइजर लाना अनिवार्य है. अन्यथा उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
रक्षा मंत्रालय में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई
भारतीय रेलवे में ग्रुप C के पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, आवेदन शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Employment News, Government jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs, UP Government, Up govt