उत्तर प्रदेश में TGT, PGT के 15000 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश सेकेंड्री एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) UPSESSB की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
आयोग ने इस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर शिक्षक (TGT) के तहत कुल 12913 पोस्ट और पीजीटी टीचर (PGT) के कुल 2595 पदों पर नियुक्तियां होंगी.
अगर आपको आवेदन करना है तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उसकी पूरी जानकारी लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2020 है.
UP TGT & PGT Recruitment Exam के लिए आपको तारीखों का विशेष ख्याल रखना है. याद रखें, कल से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान शुरू हो चुका है. 27 नवंबर, 2020 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. साथ ही इसका शुल्क भुगतान भी इसी तारीख तक कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन (भाग II) की अंतिम तारीख 30 नवंबर है.
यूपी टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट - pariksha.up.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद यहां दिख रहे टीजीटी परीक्षा 2020 और पीजीटी-परीक्षा 2020 के नोटिस पर क्लिक करें. ध्यान रखें, फॉर्म से पहले सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें. इसके बाद अप्लाई बटन पर क्लिक करें. यहां कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का विकल्प खुलेगा, जिसमें अपनी डिटेल्स भरनी होगी. इसमें अपना नाम, पिता का नाम, डोमेसाइल आदि के बारे में बताना होगा. यह पूरी जानकारी सबमिट करने पर 16 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा. जिसे संभालकर रखें. रजिस्ट्रेशन नंबर के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. इसके बाद पार्ट टू के लिए रजिस्ट्रेशन होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 30, 2020, 09:05 IST