UPSSSC PET 2022 Notification जल्द ही आयोग द्वारा जारी किया जाएगा.
UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) की डेट्स जारी कर दी हैं. जिसके अनुसार परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन (UPSSSC PET 2022 Notification) भी जल्द ही आयोग द्वारा जारी किया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकेंगे एवं ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे.
गौरतलब है कि परीक्षा के माध्यम से आयोग द्वारा निकाली जाने वाली ग्रुप बी एवं ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की पात्रता आंकी जाती है. पिछले वर्ष यूपीएसएसएससी द्वारा यह परीक्षा 24 अगस्त 2021 को राज्य भर में आयोजित की गई थी.
UPSSSC PET Qualification 2022: योग्यता
बता दें कि परीक्षा के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होते हैं. वहीं आयु सीमा की बात करें तो यह 18 से 40 वर्ष तक की होती है. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट भी दी जाती है.
UPSSSC PET Exam Pattern 2022: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में उम्मीदवारों से इतिहास, भूगोल, संविधान एवं लोक प्रशासन, जनरल अवेयरनेस, लॉजिक एवं रीजनिंग, अंकगणित, हिंदी एवं अर्थव्यवस्था जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. कुल 100 अंकों की परीक्षा होती है. सभी प्रश्नों को हल करने के उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है. साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: CIC में बनना चाहते हैं ऑफिसर, तो करना होगा ये काम, बिना परीक्षा होगा चयन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Faculty Bharti 2022 : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में निकली है फैकल्टी पदों पर भर्ती, 2.18 लाख तक है सैलरी
.
Tags: Government jobs, Job, Upsssc recruitment