UPSSSC PET 2022: हर केंद्र पर पुलिस की तैनाती की गई है.
प्रयागराज. UPSSSC PET 2022: यूपी पीईटी यानी उत्तर प्रदेश प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट, आज से संगम नगरी प्रयागराज में भी शुरू हो गया है. समूह ग की भर्तियों के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC द्वारा आयोजित कराई जा रही है. इस परीक्षा के लिए प्रयागराज में कुल 64 केंद्र बनाए गए हैं. 2 दिनों की चार पालियों में होने वाली इस परीक्षा में प्रयागराज में 1.20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे.
परीक्षा को लेकर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर केंद्र पर पुलिस की तैनाती की गई है, तो साथ ही मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं. एसटीएफ और खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. केंद्रों पर प्रवेश देने से पहले अभ्यर्थियों की गहनता से चेकिंग की जा रही है. हालांकि परीक्षा को निष्पक्ष- शांतिपूर्वक और बिना किसी विवाद के संपन्न करा पाना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है.
परीक्षा को लेकर यूपी रोडवेज ने भी खास इंतजाम किए हैं. प्रयागराज में इस टेस्ट में शामिल होने आए ज्यादातर अभ्यर्थी पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से हैं. इन परीक्षार्थियों का कहना है कि वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह इस परीक्षा में जरूर कामयाब होंगे. हालांकि परीक्षा केंद्र दूर जिलों में बनाए जाने को लेकर छात्रों में थोड़ी नाराजगी भी है. छात्रों का कहना है कि इससे उन्हें तमाम तरह की असुविधा का सामना करना पड़ा है. उनका कहना है कि उनकी तैयारी अच्छी है, इसलिए अच्छे रिजल्ट की उन्हें उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
UPSSSC PET 2022 : 37 लाख से अधिक कैंडिडेट आज से देंगे पीईटी परीक्षा, करें इन नियमों का पालन
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर जारी हुआ ये अहम नोटिस, पढ़ें पूरी डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Upsssc recruitment
5G फोन पर ऐसा ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर! खरीदने के लिए ग्राहकों ने मचाई लूट, उठाएं फायदा
Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश
Saving Scheme for Girls: छोटे-छोटे निवेश से संवारें अपनी गुड़िया का आर्थिक भविष्य, इन 6 योजनाओं में है सुरक्षा और रिटर्न का दोगुना दम