UPTET Result 2021: 18 मार्च तक जारी हो सकता है यूपीटीईटी रिजल्ट 2021
UPTET 2021 Result: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET 2021 का रिजल्ट (UPTET 2021 Result) जल्द आने वाला है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट एवं फाइनल आंसर की 25 मार्च 2022 तक जारी की जा सकती है. जिसके बाद परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. गौरतलब है कि लाखों उम्मीदवारों को यूपीटीईटी के रिजल्ट (UPTET 2021 Result) का इंतजार है.
इससे पहले परीक्षा का रिजल्ट (UPTET 2021 Result) 25 फरवरी 2022 को जारी किया जाना था, लेकिन तब इसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था. अब चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट (UPTET 2021 Result) जल्द जारी किया जाएगा.
हालांकि अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट यह अनुमान लगा रहे हैं कि 25 मार्च तक रिजल्ट आ जाएगा. रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी. जोकि उम्मीदवारों द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के आधार पर तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें-
SSC MTS Notification 2022 : एसएससी MTS, हवलदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 3000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में हो रही है चपरासी पदों पर भर्ती, 12वीं पास जल्द कर लें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UPTET, UPTET Exam