UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET 2021, रविवार 23 जनवरी 2022 को प्रदेश भर में आयोजित की जाएगी. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले परीक्षा (UPTET 2021) नवंबर माह में आयोजित की जानी थी, लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था. जिसके बाद इस बार प्रशासन अलर्ट मोड पर है और किसी भी चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहता.
इसी वजह से UPTET 2021 परीक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार अब परीक्षा (UPTET 2021) का लाइव सर्विलांस नहीं होगा बल्कि हर परीक्षा केंद्र की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जाएगी. जिसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में भेजा जाएगा. इस संबंध में केंद्र अधीक्षकों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. इसके अलावा सभी सीसीटीवी ठीक से काम कर रहे हैं इसके प्रमाण पत्र भी मंगाए जा चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले पेपर के खत्म होने के बाद ओएमआर उत्तर पुस्तिका सील करने की वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी जाती थी, लेकिन इस बार पूरी परीक्षा की रिकॉर्डिंग मंगाई जाएगी. सभी जिलों के डीएम को भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र में कोई भी स्मार्टफोन लेकर नहीं जाना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त निर्देश दिए हैं कि पेपर लीक होने जैसे कोई भी घटना स्वीकार नहीं की जाएगी. इसलिए सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए जाएं.
ये भी पढे़ं-
Defense Ministry Recruitment 2022: ट्रांजिट कैंप में 10वीं पास के लिए कुक और वेटर जैसे पदों पर नौकरियां, जानें सैलरी
Teacher Recruitment 2022: 11000 से अधिक सरकारी शिक्षकों के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government teacher job, UPTET