UPTET 2022 : यूपीटीईटी 2020 का आयोजन कोरोना के चलते हुआ ही नहीं था.
UPTET 2022 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2022 का लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार है. लेकिन यूपीटीईटी 2022 परीक्षा लगातार चौथे साल भी समय पर न हो पाने के आसार नजर आ रहे हैं. यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन साल 2019 से समय से पीछे चल रहा है. साल 2019 में सीएए-एनआरसी विरोध के चलते यूपीटीईटी का आयोजन जनवरी 2020 में हुआ था. वहीं, साल यूपीटीईटी 2020 का आयोजन कोरोना महामारी के चलते हो ही नहीं सका. यूपीटीईटी 2021 का आयोजन कई बार टलते-टलते 23 जनवरी 2022 को हुआ. यूपीटीईटी 2022 की बात करें तो अभी इसका नोटिफिकेशन भी जारी नहीं हुआ है.
यूपीटीईटी 2022 का आयोजन भी अपने निर्धारित समय पर न हो पाने के आसार नजर आ रहे हैं. परीक्षा की तैयारी में कम से कम तीन महीने का समय लगता है. अभी तक नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से शासन को यूपीटीईटी 2022 के आयोजन का प्रस्ताव तक नहीं भेजा गया है. ऐसे में अब यूपीटीईटी का आयोजन 2023 में ही होने की उम्मीद है.
यूपीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. यूपीटीईटी के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल है. साथ ही बीएड या डीएलएड किया होना चाहिए. योग्यता संबंधी जानकारी डिटेल में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मिलेगी.
यूपीटीईटी में दो पेपर होते हैं. पेपर-1 पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए और पेपर-2 6वीं से 8वीं कक्षा तक के लिए होता है. प्रत्येक पेपर में 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. यूपीटीईटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती.
ये भी पढ़ें…
उत्तराखंड सरकार में पटवारी बनने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू
UPSSSC PET की परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार, हवाई जहाज से आया था सॉल्वर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Teacher Eligibility Test, UPTET Exam, UPTET Exam News