UPTET Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET Exam 2021) का एडमिट कार्ड आज यानी 13 जनवरी 2021 को जारी हो सकता है. यह जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज ने दी है. यूपीटीईटी 2021 का एडमिट कार्ड आज शाम तक जारी हो सकता है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
पहले एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी किया जाना था, लेकिन अब यह आज यानी 13 जनवरी 2022 को जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीईटी 2021 परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को परिवहन विभाग की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. इसके लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड की कम से कम 5 प्रति जरूर डाउनलोड करें. यात्रा के दौरान परिवहन विभाग की बसों के परिचालक एडमिट कार्ड की एक प्रति मांगेगे, जिस पर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र और आने-जाने का विवरण दर्ज करेंगे.
यूपी टीईटी 2021 (UPTET 2021) परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है. पहले इसका आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
UPTET 2021 Exam: दो पालियों में होगा परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा चलेगी. परीक्षा में करीब 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 1291628 परीक्षार्थी प्राइमरी स्तर और 873553 परीक्षार्थी उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थी हैं.
UPTET 2021 Exam: देरी से पहुंचे वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में नहीं मिलेगी इंट्री
परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत होगी. सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना होगा. बिना मास्क लगाए आए परीक्षार्थियों को भी केंद्र में इंट्री नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें –
UP Board Exam 2022: 24 मार्च से शुरू हो सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा, जल्द जारी होगी डेटशीट
UPSC Exam 2022: उम्मीदवारों ने की एक्स्ट्रा एटेम्पट और आयु सीमा में छूट की मांग, जानिए पूरा मामला
UPTET Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1.सबसे पहले अभ्यर्था आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए UPTET Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
3.यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
4.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5.अब उसे डाउनलोड करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card, Exam date, Exam news, Teacher Eligibility Test