UPTET Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2021 की आंसर की (UPTET Answer Key 2021) जारी कर दी है. फिलहाल परीक्षा प्रोविजनल आंसर की (UPTET Answer Key 2021) जारी की गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की (UPTET Answer Key 2021) पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड की जा सकती है.
ध्यान दें की आंसर की में किसी भी प्रकार की गलती पाए जाने पर उम्मीदवार उसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया है. आपत्ति कैसे दर्ज कराएं इसके इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश नीचे दिए जा रहे हैं.
UPTET Answer Key 2021: ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
UPTET Answer Key 2021 की के अलावा आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करना होगा. ध्यान दें कि उम्मीदवार 28 फरवरी से 1 फरवरी 2022 तक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न ₹500 शुल्क जमा करना होगा. शुल्क जमा न करने पर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. हालांकि अगर उम्मीदवार द्वारा दर्ज आपत्ति सही पाई जाती है तो शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा.
आपत्ति दर्ज कराते समय उम्मीदवार किसी भी प्रकार का साक्ष्य अपलोड नहीं कर सकते हैं. हालांकि वह बुक का रेफरेंस या पेज क्रमांक अंकित कर सकते हैं. साथ ही ध्यान दें कि केवल ऑनलाइन माध्यम से अपलोड की गई आपत्तियां ही स्वीकार की जाएंगी. लेटर मोबाइल या किसी अन्य माध्यम से दर्ज की गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी. दर्ज आपत्तियों पर अध्ययन के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
RRB NTPC Result: क्यों आंदोलित हैं छात्र, क्या है रेलवे का पक्ष ? जानिए सब कुछ
RRB NTPC, ग्रुप D भर्ती परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल-मई तक होगा इंतजार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UPTET, UPTET Exam 2021