UPTET 2022 : यूपीटीईटी के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा.
UPTET 2022 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2022 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन इसी जून महीने में जारी हो सकती है. ताजा अपडेट है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद यूपीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी कर सकता है.
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर कर सकेंगे. यूपीटीईटी 2022 में दो पेपर होंगे. पेपर-1 कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक के लिए और पेपर-2 6वीं से 8वीं क्लास तक के शिक्षक बनने के लिए होता है.
यूपीटीईटी 2022 के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक हासिल करना अनिवार्य है. इसके साथ DELED के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग भी होना चाहिए. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए यूपीटीईटी नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
यूपीटीईटी पेपर 1 के लिए 600 रुपए फीस तय की गई है. एससी, एसटी उम्मीदवारों को 400 रुपए और दिव्यांग जनों को 100 रुपए देने होंगे. वहीं, पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए होता है. एससी और एसटी के लिए यह 800 रुपए है और दिव्यांग जनों के लिए 100 रुपए.
ये भी पढ़ें
DRDO Recruitment 2022 : डीआरडीओ में साइंटिस्ट की निकली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
.
Tags: Government jobs, Teacher Eligibility Test, UPTET Exam, UPTET Exam News
Vivo ने सस्ता किया अपना ये धाकड़ स्मार्टफोन, अब 12 हजार से कम में खरीदें, कैमरा-बैटरी सब है झक्कास!
बॉबी देओल और तान्या की लव स्टोरी में चाय का है बड़ा रोल, 27 की उम्र में की शादी, फिर क्यों जल्दी बने पापा?
रोहित शर्मा की कप्तानी पर हो चुका फैसला, WTC Final में हार जीत से नहीं पड़ेगा फर्क, BCCI की कड़ा कदम