UPTET registration 2023: यूपीटीईटी का रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है.
नई दिल्ली. UPTET registration 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए यूपीटीईटी एग्जाम पास होना जरूरी है. ऐसे में अभ्यर्थियों के काम की खबर यह है कि जल्द ही यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. ये नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसी महीने यूपीटीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
UPTET के लिए कौन कर सकता है आवेदन
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. आवेदन करने वाला अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए. हालांकि, नेपाल, भूटान और तिब्बत के रहने वाले अभ्यर्थी भी यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
हेल्थ विभाग में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बस होनी चाहिए ये योग्यता
क्या आपने भी इन पदों के लिए किया है आवेदन? SSC ने रद्द किया ये भर्ती
UPTET 2023 परीक्षा में होंगे दो पेपर
यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी अभी से जारी रखनी होगी. बता दें कि यूपीटीईटी 2023 के अंतर्गत 2 परीक्षा पेपर देने होंगे. UPTET परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इससे वे प्राइमरी यानी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और अपर प्राइमरी लेवल यानी कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Govt Jobs, UPTET, UPTET Exam
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड
IPL 2023 पर राहुल द्रविड़ की नजर, वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ी उतरेंगे खेलने, 17 नाम लिस्ट में शामिल