अगर आप टीचर की नौकरी चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. पंजाब में 8393 टीचर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए आज से ऑनलाइन ऑप्लीकेशन कर सकते हैं. ध्यान रहे 21 दिसंबर तक ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए 01 दिसंबर से ऑनलाइन ऑप्लीकेशन लिंक एक्टिवेट हो गया है.
लिखित परीक्षा के आधार पर चयन
8393 टीचर के पदों पर नियुक्तियां मेरिट व लिखित परीक्षा के आधार पर होंगी अगर आप इच्छुक हैं तो तय समयसीमा के अंदर आवेदन कर दें. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रूपए शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है. अन्य सभी जानकारियों के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लेना चाहिए.
योग्यता
पंजाब में टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम या समकक्ष में एक वर्ष का डिप्लोमा होना जरूरी है तथा अभ्यर्थी को पंजाबी भाषा के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें