नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (West Bengal Public Service Commission) ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा सहित कई भर्ती परीक्षाओ को पोस्टपोन कर दिया है. आयोग ने इस संबंध में अपने अधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर सूचना प्रकाशित की है. आयोग के अनुसार इन भर्ती परीक्षाओं के तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.
आयोग ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 17 मई 2021 से 21 मई 2021 के बीच किया जाना था. वहीं पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को भी स्थगित किया गया है.
इस परीक्षा का आयोजन 30 मई 2021 को होना था. साथ ही ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस भर्ती प्रारंभिक परीक्षा को भी पोस्टपोन कर दिया गया है. यह परीक्षा 13 जून 2021 को होनी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 16:05 IST