होम /न्यूज /नॉलेज /किस देश को कहते हैं 'कंट्री ऑफ मिडनाइट सन', महज 40 मिनट के लिए होती है रात, रात 1.30 बजे होती है सुबह

किस देश को कहते हैं 'कंट्री ऑफ मिडनाइट सन', महज 40 मिनट के लिए होती है रात, रात 1.30 बजे होती है सुबह

यूरोपीय महाद्वीप के खूबसूरत देश नॉर्वे को दुनिया के अमीर देशों में गिना जाता है. (फोटो साभार: AP)

यूरोपीय महाद्वीप के खूबसूरत देश नॉर्वे को दुनिया के अमीर देशों में गिना जाता है. (फोटो साभार: AP)

Country of Midnight Sun - यूरोपीय महाद्वीप में एक ऐसा देश भी है, जहां रात के 12.43 बजे सूरज डूबता है. फिर ठीक 40 मिनट ब ...अधिक पढ़ें

Country of Midnight Sun: मौसम में ज्‍यादा बदलाव ना हो तो हर दिन धरती पर सूरज की पहली और आखिरी किरण करीब करीब निश्चित समय पर ही पड़ती है. लेकिन, धरती पर सूरज अलग-अलग समय पर चमकता है. भारत और अमेरिका के समय में काफी अंतर है. यही नहीं, अकेले अमेरिका के ही अलग-अलग हिस्‍सों में समय में काफी अंतर रहता है. धरती पर किसी देश में दिन काफी लंबा होता है तो कहीं रात खत्‍म होने का नाम ही नहीं लेती. क्‍या आप जानते हैं कि यूरोपीय महाद्वीप में एक देश ऐसा भी जहां रात सिर्फ 40 मिनट की होती है. सूरज आधी रात के बाद डूबता है और कुछ ही देर में फिर सुबह हो जाती है.

हम बात कर रहे हैं नॉर्वे की. नॉर्वे में रात के 12.43 बजे सूरज डूबता है. इसके 40 मिनट बाद यानी 1.30 बजे फिर सुबह की पहली किरण जगमगा उठती है. हालांकि, ये सिलसिला पूरे साल नहीं चलता है. बल्कि सूरज के डूबने और 40 मिनट बाद ही उगने का क्रम ढाई महीने ही रहता है. इसी वजह से नॉर्वे को ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है. यूरोपीय महाद्वीप का देश नॉर्वे आर्किटिक सर्किल में आता है. नॉर्वे में मई से जुलाई के बीच 76 दिन ऐसे होते हैं, जब सूरज डूबता ही नहीं है.

ये भी पढ़ें – सूरज की चमक नए सुपरनोवा के सामने पड़ी फीकी, 57 हजार करोड़ गुना ज्‍यादा चमकदार, सबसे ज्‍यादा ताकतवर भी

Country of Midnight Sun, Norway, Tour and Tourism, Tourist Places, Glacier, Europe, 40 minutes Night only, Sun rises at midnigh 1.30AM, early morning, Cold Weather, North Pole, कंट्री ऑफ मिडनाइट सन, नॉर्वे, टूर एंड टूरिज्‍म, टूरिस्‍ट प्‍लेसेस, उत्‍तरी ध्रुव, नॉर्थ पोल, रात डेढ़ बजे हो जाती है सुबह, आधी रात के बाद डूबता है सूरज, Richest Country of World, दुनिया का सबसे अमीर देश

यूरोपीय महाद्वीप का देश नॉर्वे आर्किटिक सर्किल में आता है. (फोटो साभार: AP)

क्‍यों इतने कम समय के लिए डूबता है सूरज
नॉर्वे वर्ल्‍ड मैप पर यूरोपीय महाद्वीप के उत्‍तर में है. उत्‍तरी ध्रुव के बहुत ज्‍यादा करीब होने के कारण नॉर्वे में ठंड भी बहुत ज्‍यादा पड़ती है. इसीलिए नॉर्वे में बर्फ से भरी हुई पहाड़ियां हैं. ये देश ग्‍लेशियर ही ग्‍लेशियर हैं. इस देश में कभी दिन नहीं ढलता है. कुछ ऐसा ही हाल हेमरफेस्‍ट सिटी का भी है. नॉर्वे में लगातार नही डूबने वाले सूरज को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक खिंचे चले आते हैं. वहीं, यहां की खूबसूरत पहाड़ियां और ग्‍लेशियर भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. यूरोपीय महाद्वीप के खूबसूरत देश नॉर्वे को दुनिया के अमीर देशों में गिना जाता है.

ये भी पढ़ें – महात्‍मा गांधी ने स्‍वीकारा देशद्रोह, सजा सुनाने वाले अंग्रेज जज ने दो बार झुकाया सिर, बापू की जमकर की तारीफ

Country of Midnight Sun, Norway, Tour and Tourism, Tourist Places, Glacier, Europe, 40 minutes Night only, Sun rises at midnigh 1.30AM, early morning, Cold Weather, North Pole, कंट्री ऑफ मिडनाइट सन, नॉर्वे, टूर एंड टूरिज्‍म, टूरिस्‍ट प्‍लेसेस, उत्‍तरी ध्रुव, नॉर्थ पोल, रात डेढ़ बजे हो जाती है सुबह, आधी रात के बाद डूबता है सूरज, Richest Country of World, दुनिया का सबसे अमीर देश

नॉर्वे की खूबसूरत पहाड़ियां और ग्‍लेशियर भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. (फोटो साभार: AP)

रोरोस शहर का तापमान -50 डिग्री रहता है
नॉर्वे के उत्‍तरी हिस्‍से की एक और खूबी भी है. उत्‍तरी नॉर्वे में ठंड के मौसम में लोगों को सूरज के दर्शन ही नहीं होती हैं. इसके उलट यहां गर्मी में सूरज अस्‍त ही नहीं होता है. नॉर्वे के रोरोस शहर को सबसे ठंडा क्षेत्र कहा जाता है. इस क्षेत्र का तापमान माइनस 50 डिग्री रहता है. प्रकृति और प्रकृति से जुड़ी अदभुत घटनाओं को पसंद करने वालों के लिए नॉर्वे सबसे शानदार जगह है. यहां बर्फ से ढके पहाड़ और हरे-भरे ढलान पर्यटकों को हमेशा अपनी ओर खींचते हैं. नार्वे में पहाड़ों और ग्‍लेशियर के साथ ही समुद्र व खूबसूरत बीच भी लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. यहां समंदर का पानी नीला है. इसके किनारे बसे सभी घर सी-व्‍यू ही हैं.

Tags: Europe, European Union Countries, Norway, Tour and Travels, Tourism business, Tourist Places, Winter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें