नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा
लगातार राजनैतिक अस्थिरता झेल रहे पड़ोसी देश नेपाल को अब जाकर नया प्रधानमंत्री मिल गया है. बता दें कि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष लंबे समय से बात कर रहा था. यहां तक कि नेपाली जनता भी सरकार के खिलाफ कोरोना समेत कई मोर्चों पर नाकामयाबी की सड़कों पर उतरकर आलोचना कर रही थी. इस बीच सर्वोच्च न्यायालय के दखल के बाद शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. 75 वर्षीय देउबा इससे पहले 4 बार देश के सर्वोच्च पद पर रह चुके हैं.
13 जून 1946 को पश्चिमी नेपाल के दादेलधुरा जिले एक गांव में जन्मे देउबा ने कॉलेज के समय से ही राजनीति में दखल शुरू कर दिया. साठ के दशक में वे काफी सक्रिय हो चुके थे और दशक के अंत तक काठमांडू की सुदूर-पश्चिमी छात्र समिति के लीडर बन चुके थे. बता दें कि ये छात्र समिति मुख्यधारा की राजनीति में काफी बड़ा नाम मानी जाती है, जिसकी मदद नेता भी लेते हैं.
ये भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine: क्यों कोरोना वैक्सीन की दूसरा डोज लेने पर ज्यादा साइड इफेक्ट दिख रहे हैं?
नेपाली कांग्रेस के सहयोगी दल की तरह देउबा ने नेपाल छात्र संघ की नींव डाली. इसके सदस्य आज भी चुनाव के दौरान प्रचार से लेकर काफी सारे काम नेताओं के लिए करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indo-Nepal Border Dispute, KP Sharma Oli, Nepal, Nepal Political Crisis
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड