होम /न्यूज /नॉलेज /वकील साल्वे के अलावा किन इंडियन सेलिब्रिटीज ने 60 पार रचाया ब्याह

वकील साल्वे के अलावा किन इंडियन सेलिब्रिटीज ने 60 पार रचाया ब्याह

हरीश साल्वे ने अक्टूबर के आखिर में 65 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई

हरीश साल्वे ने अक्टूबर के आखिर में 65 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई

ख्यात वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) ने अक्टूबर के आखिर में 65 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई. ब्रिटिश मूल की कलाकार ...अधिक पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील और देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने हाल ही में 65 साल की उम्र में दूसरी शादी की. साल की शुरुआत में साल्वे ने 38 साल तक जीवनसाथी रहीं मीनाक्षी साल्वे को तलाक देकर अक्टूबर अंत में अपनी ब्रिटिश मित्र कैरोलिन ब्रॉसर्ड से शादी की. वैसे साल्वे अकेले ऐसे शख्स नहीं, जिन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर नया जीवन शुरू किया है. कई राजनेता और अभिनेता भी 60 पार शादी रचा चुके हैं.

    इस वरिष्ठ नेता ने 88 की उम्र में की शादी
    पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का नाम काफी लोग जानते होंगे. नब्बे के दशक तक ये नाम उत्तरप्रदेश की राजनीति में काफी बड़ा हुआ करता था. हालांकि बाद के समय में वे अपने निजी जीवन के कारण ज्यादा जाने गए. दरअसल जब इस राजनेता की उम्र 80 पार जा चुकी थी, तभी एक युवक ने उन्हें अपना जैविक पिता करार दिया. एनके तिवारी पहले तो आनाकानी करते रहे लेकिन DNA जांच में युवक का दावा सही निकला.

    " isDesktop="true" id="3320917" >

    ये भी पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप का दोबारा राष्ट्रपति बनना पर्यावरण को बर्बाद कर देगा? 

    इसके बाद लगभग 88 साल की उम्र में उन्होंने युवक यानी रोहित की मां उज्ज्वला से शादी कर ली. वैसे साल 2009 में एनडी तिवारी एक सेक्स स्कैंडल में भी फंस चुके थे.

    पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का निजी जीवन काफी विवादित रहा


    ये अभिनेता रोमांस और शादियों के लिए रहा चर्चा में
    बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी को उनके अभिनय से ज्यादा उनकी विवादित निजी जिंदगी के लिए जाना जाता रहा. 70 साल की उम्र में चौथी शादी करने वाले इस अभिनेता ने साल 1969 में ओडिसी डांसर प्रोतिमा बेदी से पहली शादी की, जो जल्द ही उनकी रंगीनमिजाजी की खबरों के साथ टूट गई. इसके तुरंत बाद ही बेदी ब्रिटिश मूल की फैशन डिजाइनर सुजेन हम्प्रेज से जुड़ गए और रिश्ते को शादी का जामा पहला दिया. यहां भी जल्द ही अलगाव की खबरें सामने आ गईं.

    ये भी पढ़ें: फ्रांस का वो नियम, जिसके कारण मुसलमान खुद को खतरे में बता रहे हैं    

    नई पत्नी की उम्र है बेटी से भी कम
    इसके बाद नब्बे की शुरुआत में टीवी प्रेजेंटर निकी रिड्स से बेदी की तीसरी शादी भी कुछ ही समय तक चल सकी. आखिरकार बेदी ने चौथी शादी भी की. ये शादी अभिनेता ने मॉडल परवीन दुसांज से एक दशक तक डेट करने के बाद की. शादी के दौरान बेदी की उम्र 70 साल थी, जबकि चौथी पत्नी उनसे लगभग 30 साल छोटी. बता दें कि कबीर बेदी की एक्ट्रेस बेटी पूजा बेदी और उनकी चौथी पत्नी परवीन में सिर्फ 5 साल का अंतर है. पत्नी बेटी से छोटी है. परवीन अभी 42 साल की हैं, जबकि पूजा बेदी की उम्र 47 साल है.

    बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी अपनी चौथी पत्नी के साथ.


    दिग्विजय सिंह की शादी का किस्सा 
    वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने टीवी पत्रकार अमृता राय से 68 साल की उम्र में शादी की. साल 2013 में सिंह की पहली पत्नी आशा सिंह के कैंसर से निधन के तुरंत बाद ही इस कांग्रेसी नेता की पत्रकार अमृता राय के साथ कई विवादित तस्वीरें सार्वजनिक हो गईं. इसके बाद ही उन्होंने अपने संबंधों को स्वीकारा और साल 2015 में अगस्त में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. पत्नी अमृता की उम्र दिग्विजय सिंह से लगभग 24 साल कम है.

    बॉलीवुड अभिनेत्री सुहासिनी मुले ने भी 60 की उम्र में शादी की


    ख्यात अदाकारा ने 60 में रचाई पहली शादी
    बॉलीवुड अभिनेत्री सुहासिनी मुले ने भी 60 की उम्र में शादी की, हालांकि ये मुले की पहली शादी रही. अपने सशक्त अभिनय के लिए कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी इस अभिनेत्री ने करियर के लिए शादी को प्राथमिकता नहीं दी. काफी कम उम्र में मॉडलिंग से शुरुआत करने वाली सुहासिनी ने 16 साल की उम्र में मृणाल सेन की भुवन शोम से फिल्मों में कदम रखा और यहीं की होकर रह गईं.

    ये भी पढ़ें: क्या कोर्ट की मदद से Donald Trump पद से हटने से इनकार कर सकते हैं?    

    बाद में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर अतुल गुर्तु ने उन्होंने साल 2011 में शादी की और स्वीकारा कि इस इंसान को पाने के बाद उन्हें लगा कि शादी की जानी चाहिए. प्रोफेसर गुर्टु की ये दूसरी शादी रही. पहली पत्नी प्रोमिला बवा का साल 2006 में निधन हो गया था. उस शादी से जन्मी संतान भी विकलांगता से हुई कमजोरी के कारण नब्बे के दशक में ही चल बसी थी.

    Tags: Harish salve, Marriage, Supreme Court

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें