डॉक्टरों को पुराने मरीजों के खून से नए कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज करने में सफलता मिल गई है. इस तकनीक से 5 मरीजों को 12 दिन में ठीक कर लिया गया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने के कारण हर तरफ से आ रही परेशान करने वाली जानकारियों के बीच एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, डॉक्टरों को संक्रमण से उबर चुके पुराने मरीजों (Former Carriers) के खून से नए संक्रमितों के इलाज में सफलता मिल गई है. डॉक्टर्स इस पर काफी दिनों से परीक्षण कर रहे थे. डॉक्टरों ने इस तरीके से इलाज के जरिये ठीक किए गए पांच गंभीर मरीजों (Critically ill Patients) में से तीन को घर भेज दिया है. अस्पताल में अब भी भर्ती दोनों मरीजों की हालात भी काफी अच्छी है. चीन के द शेनझेन थर्ड पीपुल्स हॉस्पिटल में 36 से 73 साल उम्र के बीच वाले इन पांचों मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि पुराने मरीजों के खून (Blood) से इलाज के जरिये कोरोना के ज्यादा से ज्यादा मरीजों को ठीक किया जा सकता है.
नए मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में होता है इजाफा
वैज्ञानिक पुराने मरीजों के खून से नए मरीजों का इलाज करने की तकनीक को कॉवैलेसेंट प्लाज्मा कहते हैं. इससे कई बीमारियों को ठीक किया जा चुका है. इससे नए मरीजों के खून में पुराने ठीक हो चुके मरीज का खून डालकर प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाई जाती है. इस तकनीक में खून के अंदर वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बनने लगते हैं. ये एंटीबॉडी वायरस से मुकाबला कर उन्हें मार देते हैं या दबा देते हैं. अस्पताल में भर्ती पांचों मरीजों का कोरोना टेस्ट 12 दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था. इनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं थीं. इसके बाद शेनझेन अस्पताल के डॉक्टरों ने पुराने ठीक हो चुके मरीजों के खून से इन नए मरीजों का इलाज किया. बता दें कि चीन का संक्रामक बीमारियों का अध्ययन करने वाला नेशनल क्लीनिकल रिसर्च सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिजीज द शेनझेन थर्ड अस्पताल में ही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, China, Corona, Corona Virus, Coronavirus, Coronavirus in India, Italy, Lockdown, Spain
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट