प्रियंका गांधी को मिला है ये 'गॉड गिफ्ट', रोड शो और 16 घंटे की बैठक के बाद भी नहीं होती थकान!

कांग्रेस ने प्रियंका वाड्रा गांधी को यूपी का महासचिव बनाया है जहां उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश में जीत दिलाने का लक्ष्य दिया गया है
कांग्रेस ने प्रियंका वाड्रा गांधी को यूपी का महासचिव बनाया है जहां उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश में जीत दिलाने का लक्ष्य दिया गया है
- News18Hindi
- Last Updated: March 13, 2019, 11:34 AM IST
प्रियंका गांधी ने जब से यूपी महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाली है, उन्होंने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में फिर से खड़ा करने के लिए जबर्दस्त मेहनत शुरू कर दी है. प्रियंका गांधी ने 11 फरवरी सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मिलकर रैली की थी. इसके बाद मंगलवार को वो एक बार फिर लखनऊ में कार्यकर्ताओं से मिलीं, जहां 16 घंटों तक उनकी बैठक चली थी. इस बैठक से पहले प्रियंका गांधी जयपुर में थीं, जहां उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की ईडी के सामने पेशी थी. प्रियंका गांधी उनके साथ ईडी दफ्तर भी गई थीं और उसके बाद वो फ्लाइट से लखनऊ पहुंचीं थी. सवाल ये है कि इतना बिजी शेड्यूल होने के बावजूद प्रियंका गांधी इतनी एनर्जी और जोशीले अंदाज में कैसे दिखाई देती हैं. इसका राज खुद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक इंटरव्यू में खोला था.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने बताया था कि प्रियंका फिटनेस क्रेजी नहीं हैं, लेकिन उनके जीन ही ऐसे हैं, जिसके चलते वे फिट रहती हैं. पूरे परिवार के साथ ही उनका मेटाबॉलिज्म काफी हाई है. उनका वजन नहीं बढ़ता, जबकि रॉबर्ट वाड्रा को अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए 45 किमी साइकिलिंग और 12 किमी. रनिंग करनी होती है.

क्या होता है मेटाबॉलिज्म?आसान शब्दों में कहें तो मेटाबॉलिज्म उस प्रॉसेस को कहते हैं, जिसमें खाना पचने के बाद उस रूप में बदलता है, जो शरीर के सेल्स और टिश्यूज इस्तेमाल करते हैं. मेटाबॉलिज्म के बाद ही खाना एनर्जी, एंजाइम्स और फैट में बदलता है. जिन लोगों का मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है, उनकी बॉडी में फैट जमा नहीं होता. इसी के चलते हाई मेटाबॉलिज्म वाले लोग मोटापे का शिकार भी नहीं होते. हाई मेटाबॉलिज्म के अधिकतर केस में संबंधित व्यक्ति की हेल्दी बॉडी होती है क्योंकि ऐसे लोग जो आहार लेते हैं, वो तेजी से एनर्जी में तब्दील हो जाता है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने बताया था कि प्रियंका फिटनेस क्रेजी नहीं हैं, लेकिन उनके जीन ही ऐसे हैं, जिसके चलते वे फिट रहती हैं. पूरे परिवार के साथ ही उनका मेटाबॉलिज्म काफी हाई है. उनका वजन नहीं बढ़ता, जबकि रॉबर्ट वाड्रा को अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए 45 किमी साइकिलिंग और 12 किमी. रनिंग करनी होती है.

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स