डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. sarvepalli Radhakrishnan) को बीसवीं सदी की अहम शख्सियतों में एक माना जाता है. वो महान दार्शनिक (Philospher) और राजनीतिज्ञ (Politician) रहे. उत्कृष्ट प्रतिभा के धनी सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जिंदगी में एक दिलचस्प वाकया हुआ था. उस वाकये ने ही उनकी जिंदगी बदल दी.
अक्सर हम कहते हैं कि किस्मत जो करती है, अच्छे के लिए करती है. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के साथ भी ऐसा ही हुआ था. वो महान दार्शनिक बने लेकिन ये उनकी इच्छा नहीं थी. जिस शख्स की विद्वता की वजह से पूरे देश ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया. जिनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर घोषित किया गया. उस शख्स की जिंदगी का सबसे बड़ा बदलाव उसकी गुरबत की वजह से आया.
ये भी पढ़ें: क्या रवींद्रनाथ टैगोर का चीन से कोई गहरा कनेक्शन था?
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जिंदगी अभावों में बीती थी. महान दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने दर्शनशास्त्र की पढ़ाई अपनी मर्जी से नहीं की थी. गरीबी ने उन्हें दर्शनशास्त्र की पढ़ाई के लिए मजबूर किया. कहा जाता है कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के एक चचेरे भाई ने उन्हें दर्शनशास्त्र की किताबें पढ़ने के लिए दी थीं. भाई की दर्शनशास्त्र की किताबों से ही राधाकृष्णन ने पढ़ाई की. मुफलिसी में जी रहे राधाकृष्णन के परिवार के लिए उनकी पढ़ाई जारी रखने का यही रास्ता था. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस तरह से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की और महान दार्शनिक बने.

डॉ राधाकृष्णन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के साथ
1962 से हुई शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति बने. उन्हें दूसरा राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य मिला. 1931 में उन्हें नाइटहुड की उपाधि मिली. 1962 से उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के अवसर पर हर शिष्य अपने गुरू को याद करता है, उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित करता है.
डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को एक बेहद साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता चाहते थे कि बेटा अंग्रेजी की पढ़ाई नहीं करे बल्कि मंदिर का पुजारी बने. लेकिन राधाकृष्णन का मन पढ़ाई में लगता था. उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज में फिलॉसफी (दर्शनशास्त्र) की पढ़ाई की. वह इतने प्रतिभावान थे कि शिकागो यूनिवर्सिटी ने उन्हें तुलनात्मक धर्मशास्त्र पर भाषण देने के लिए आमंत्रित किया था.
ये भी पढ़ें: तुर्की की डील पर भड़का अमेरिका, क्या NATO के बीच ही छिड़ जाएगी जंग?
1949 से 1952 तक डॉ राधाकृष्णन USSR के राजदूत रहे. 1952 से 1962 तक देश के उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली. 1954 में उन्हें भारत रत्न के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. 1962 से 1967 तक वो देश के राष्ट्रपति रहे. डॉ राधाकृष्णन को 20वीं सदी के भारत के सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक माना जाता है. राधाकृष्णन मैसूर (1918-21), कोलकाता (1921-31, 1937-41) यूनिवर्सिटी में फिलॉसफी के प्रोफेसर रहे थे.

डॉ. राधाकृष्णन कहा करते थे कि पढ़ाई में अच्छे लोगों को हमेशा शिक्षक बनना चाहिए
27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए राधाकृष्णन
इसके अलावा वह ऑक्सफोर्ड (1936-52) में भी प्रोफेसर रहे. डॉ राधाकृष्णन ने आंध्र यूनिवर्सिटी, बीएचयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुलपति की जिम्मेदारी निभाई. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था. जिसमें वह 16 बार लिटरेचर और 11 बार नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट हुए थे.
ये भी पढ़ें:- दोस्त इजरायल भारत को देगा अत्याधुनिक तकनीक, चीन को किया इनकार
जब वह राष्ट्रपति थे, तब उनका जन्मदिन मनाने के लिए लोगों ने उनसे इजाजत मांगी लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर आप सम्मान करना ही चाहते हैं तो देश के शिक्षकों का करें. डॉ. राधाकृष्णन हमेशा कहा करते थे कि पढ़ाई में अच्छे लोगों को हमेशा शिक्षक बनना चाहिए. इसलिए पूरा देश उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है.
जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने थे, तब मशहूर दार्शनिक बर्टेंड रसेल ने कहा था कि 'दर्शनशास्त्र के लिए बड़े गर्व की बात है कि डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने हैं और एक दार्शनिक के रूप में मुझे इसकी खास खुशी हो रही है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Freedom fighters, Politics, President of India, Teachers day
FIRST PUBLISHED : September 05, 2020, 07:13 IST