हिंदू सनातन नव वर्ष की शुरुआत आज से शुरू हो रही है.
चैत्र रामनवमी अपने आपमें काफी महत्वपूर्ण होती है. इसी दिन हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू नए साल पहला दिन आज ही दिन है और पहला महीना चैत्र का महीना होता है. ये कैलेंडर उस ग्रेगोरियन कैलेंडर से बहुत पुराना और सटीक माना जाता रहा है, जिसमें खगोल विज्ञान के अध्ययन से हर तिथि की गणना बहुत पुख्ता तरीके से की जाती रही है.
हिन्दू नव वर्ष की जब शुरुआत होती है तब चैत्र का महीना होता है. इसे प्रतिपदा और गुड़ी पडवा भी कहते हैं. चैत्र माह और हिन्दू नव वर्ष का पहला त्यौहार नवरात्रि पड़ता है जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूर्ण श्रद्धा से पूजा की जाती है. आज ही से विक्रम संवत 2080 की शुरुआत हो रही है. विक्रम संवत नाम इसलिए क्योंकि उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य ने 2080 साल पहले शकों को हराया था.
वैसे दुनिया का सबसे पुराना कैलेंडर माया कैलेंडर कहा जाता है, जिसका इस्तेमाल 3400 साल पहले होता था. ग्वाटेमाला में वैज्ञानिकों को माया कैलेंडर के सबसे पुराने सबूतों से पता चला कि ये 260 दिन का कैलेंडर होता था. इसे पत्थरों पर बनाया जाता है.
अकबर के बेटे की मां थी अनारकली इसलिए शहजादे सलीम से मोहब्बत पर चुनवाया दीवार में
जहां तक सनातन हिंदू वर्ष की बात है तो ये कैलेंडर 1000 ईसापूर्व पुराना माना जाता . जिसमें 12 चंद्रमास होते थे. ये कैलेंडर चांद की मुद्राओं और चक्र के अनुसार चलता है. हिंदू वर्ष 354 दिनों का होता है, इसी वजह से कभी कभी हिंदू वर्ष में 30 दिनों का एक अतिरिक्त महीना जुड़ जाता है. हिंदू कैलेंडर को समझना उतना ही आसान या सरल है, जितना की एक ग्रेगोरियन कैलेंडर, चीनी कैलेंडर या इस्लामिक कैलेंडर को समझना.
इंदिरा गांधी से छीनी गई थी लोकसभा की सदस्यता, पीएम मोरारजी ने पेश किया था प्रस्ताव
क्या अंतर है अंग्रेजी और हिंदी कैलेंडर में
दरअसल ग्रेगोरियन कैलेंडर को ही अंग्रेजी कैलेंडर कहते हैं. इसकी शुरूआत 15 अक्टूबर 1582 को इसाई समुदाय ने क्रिसमस की तारीख तय करने की थी. इससे पहले 10 महीनों वाले रूस के जूलियन कैलेंडर में बहुत सी कमियां होने के कारण हर साल क्रिसमस की तारीख निश्चित नहीं होती थी. ग्रेगोरियन कैलेंडर में नया साल 01 जनवरी शुरू होता है.
एक सूर्य पर आधारित तो दूसरा चंद्रमा पर
अंग्रेजी कैलेंडर सूर्य पर आधारित है. इसके मुताबिक एक सूर्य वर्ष में 365 दिन और करीब 6 घंटे होते हैं. हर चार साल में ये 6-6 घंटे एक दिन के बराबर हो जाते हैं. लिहाजा चार साल में एक बार फरवरी में 29 दिन का होता है और बाकि तीन सालों में ये 28 दिन का होता है.
ताकतवर और सुंदर महारानी जो रियासत के दीवान पर हो गई फिदा, खुलेआम करते थे प्रेम का इजहार
हिंदू नववर्ष कैलेंडर चांद की स्थितियों से तय होता है
हिन्दी या हिंदू वर्ष चंद्र की स्थितियों के अनुसार चलता है. वो चंद्रमा के एक साइकल से तय होता है. इसमें हर महीना 30 दिनों का होता है. हम महीने में चांद की स्थितियों के अनुसार 15 दिनों का कृष्ण पक्ष और 15 दिनों का शुक्ल पक्ष होता है. हिंदी वर्ष 354 दिनों का होता है. इसी वजह से कई बार हिंदी वर्ष में 30 दिनों का एक अतिरिक्त महीना भी जोड़ा जाता है.
किन देशों में चलता है हिंदू कैलेंडर
हिंदू कैलेंडर मूलतौर पर भारतीय प्रायद्वीप, नेपाल, मॉरीशस, श्रीलंका, इंडोनेशिया, जावा, सुमात्रा जैसे देशों में अब भी इस्तेमाल होता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर को दुनिया के अधिकांश देशों में अब माना जाता है. लेकिन नेपाल सरकारी तौर पर हिंदू नव वर्ष को ही मानता है. इसके सरकारी कार्यालय और स्कूल इसी कैलेंडर से संचालित होते हैं.
Explainer : अगर अपार्टमेंट्स की ऊंची बिल्डिंग्स के फ्लैट में हों तो भूकंप में कैसे रहेंगे सुरक्षित
ग्रेगोरियल कैलेंडर और हिंदू कैलेंडर के महीने
ग्रेगोरियन कैलेंडर में 12 महीने होते हैं, जो जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर है. हिंदू पंचांग में महीनों के नाम क्रम से चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन होते हैं.
नवहिंदू वर्ष की कुछ खास बातें
– इसी दिन के सूर्योदय से ब्रह्माजी ने सृष्टि की शुरू की.
– सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थापित किया. उन्हीं के नाम पर विक्रमी संवत् का पहला दिन शुरू हुआ.
– श्री राम के राज्याभिषेक का दिन यही है.
– शक्ति और भक्ति के 09 दिन अर्थात् नवरात्र का पहला दिन यही है.
– सिखो के द्वितीय गुरू श्री अंगद देव जी का जन्म दिवस है.
– स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने इसी दिन आर्य समाज की स्थापना की एवं कृणवंतो विश्वमआर्यम का संदेश दिया.
– सिंध प्रान्त के प्रसिद्ध समाज रक्षक वरूणावतार झूलेलाल इसी दिन प्रगट हुए.
– राजा विक्रमादित्य की भांति शालिवाहन ने हूणों और शकों को परास्त कर भारत में श्रेष्ठतम राज्य स्थापित करने हेतु यही दिन चुना.शक संवत की स्थापना की.
– युधिष्ठिर का राज्यभिषेक भी इसी दिन हुआ.
ये भी पढ़ें
दारा शिकोह जिसे लोग पंडितजी कहते थे, औरंगजेब ने सिर काट कर कटे धड़ के साथ घुमाया था
वेजिटेरियन नहीं हो सकते मुस्लिम लोग, इस बारे में क्या कहता है कुरान?
उड़ान के दौरान पायलट को कुछ खाने पीने की इजाजत क्यों नहीं होती
वो महाराजा जिसने रानी को बना दिया मर्द और अंग्रेजों को चकमा देकर ले गया यूरोप
Happiness Index: दुनिया के सबसे खुशहाल देश, जहां धर्म को मानने वाले हैं बहुत ही कम
.
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक