होम /न्यूज /नॉलेज /लाखों साल पहले कैसे सोता था मानव, कैसा था उसका बिस्तर, गुफाओं में कैसा था जीवन?

लाखों साल पहले कैसे सोता था मानव, कैसा था उसका बिस्तर, गुफाओं में कैसा था जीवन?

लाखों साल पहले गुफाओं में रहने वाले मानव का जीवन काफी संघर्षों से भरा हुआ था.

लाखों साल पहले गुफाओं में रहने वाले मानव का जीवन काफी संघर्षों से भरा हुआ था.

Stone Age Human - आज तो हम आरामदायक बिस्तर पर सोते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि हमारे आदिमानव पूर्वज कैसे सोते थे. उ ...अधिक पढ़ें

Stone Age Human’s Life: हमारे पूर्वज यानी करीब 1,00,000 साल पहले के आदिमानवों को हर दिन जिंदा रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. उन्‍हें पेट भरने के लिए अपनी जिंदगी खतरे में डालकर जंगली जानवरों का शिकार करना पड़ता था. जानवरों की खाल और पेड़ों की छाल से वे अपना शरीर जैसे-तैसे ढकते थे. समय के साथ उन्‍होंने खेती की खोज की. वहीं, गुफाओं में रहने वाले तब के मानव ने पत्‍थरों पर सोने के बजाय नए तरह के बिस्‍तर की खोज कर ली थी. दक्षिण अफ्रीका के प्राचीन निवासियों ने गुफाओं में अपने बिस्‍तरों को पत्‍थरों के मुकाबले ज्‍यादा आरामदायक बना लिया था.

गुफाओं में रहना कभी आसान नहीं था. उसी दौर में दक्षिणी अफ्रीका के मानव ने शरीर को ज्‍यादा आराम देने के लिए अपने घरों को ज्‍यादा से ज्‍यादा आरामदायक बनाना शुरू कर दिया था. इसी क्रम में उसने अपने बिस्‍तर पर राख और घास का बिछौना बिछाना शुरू कर दिया था. जर्नल साइंस के नए अध्‍ययन की रिपोर्ट के मुताबिक, राख और घास से बने बिस्‍तरों पर एक तरफ उन्‍हें ज्‍यादा आराम मिला, तो दूसरी तरफ कीड़े-मकोड़ों से भी बचाव हो सका. रिपोर्ट के मुताबिक, मानव ने विकास के क्रम में एक लाख साल पहले ही इस आरामदायक बिस्‍तर को बना लिया था.

ये भी पढ़ें – हरे रंग का क्‍यों है 50000 साल बाद धरती के पास से गुजरने वाला धूमकेतु? कल देगा दिखाई

beds of stone age humans, comfy beds, Stone Beds, Comfy Grass Beds, beds 200000 years ago, sleeping methods of Stone age human, human evolution, agriculture and fire evolution, आदिमानव का बिस्‍तर कैसा था, आदिमानव, आदिमनव का बिस्‍तर, घास का बिस्‍तर, आरामदायक बिस्‍तर, पत्‍थर का बिस्‍तर, खेती की खोज, आगे की खोज, हथियारों की खोज, कैसे आए आराम की नींद, आराम की नींद सोने के तरीके, नींद ना आए तो क्‍या करें

नई खोज के नतीजे दक्षिण अफ्रीका क बॉर्डर गुफा में किए गए शोध से निकले हैं.

किस तकनीक के जरिये खोजा गया आरामदायक बेड
शोधकर्ताओं ने इससे पहले बताया था कि दक्षिण अफ्रीका में सिब्‍दू के मानव ने 77 हजार साल पहले पौधों का इस्‍तेमाल कर बिस्‍तर बनाया था. तब शोधकर्ताओं ने बताया था कि मानव ने राख और औषधियों गुणों वाले पौधों की मदद से बिस्‍तर बनाया था, जो काफी आरामदायक था. अब नए शोध में पता चला है कि बिस्‍तर के आरामदायक होने का सिलसिला एक लाख साल पहले ही शुरू हो गया था. नई खोज के नतीजे दक्षिण अफ्रीका क बॉर्डर गुफा में किए गए शोध से निकले हैं. इस गुफा के बारे में कहा जाता है कि इसमें 2.27 लाख साल पहले मानव रहते थे. माइक्रोस्‍कोपिक और स्पेक्ट्रोस्कोपिक तकनीक का इस्‍तेमाल कर किए गए अध्‍ययन से पता चला कि बिस्‍तर में इस्‍तेमाल की गई सफेद राख गुफा में इंसान के पहुंचने के समय की है.

ये भी पढ़ें – किस देश को कहते हैं ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट सन’, महज 40 मिनट के लिए होती है रात, रात 1.30 बजे होती है सुबह

शोधकर्ताओं को राख और पौधों से बना बिस्‍तर मिला
शोधकर्ताओं का दावा है कि गुफा के एक हिस्‍से में सफेद राख और पौधों से बना मिश्रण पाया गया है. उनका दावा है कि मानव इसका इस्‍तेमाल बिस्‍तर के लिए करते थे. दरअसल, राख कीड़ों को बिस्‍तर पर चढ़ने और उनके डंक को बेकार कर देती है. वहीं, राख के कारण कीड़ों में पानी की कमी हो जाती है. इससे वे मर जाते हैं. उन्‍हें इस मिश्रण में कैम्‍फर की पत्तियों के अवशेष मिले. इस खुश्‍बूदार पौधे का इस्‍तेमाल आज के दौर में भी दक्षिण अफ्रीका में इंसेक्‍ट रेपेलेंट के तौर पर किया जाता है. साथ ही इनका इस्‍तेमाल आज भी बिस्‍तरों में किया जाता है. इससे उनकी कीड़ों से बचाव को लेकर तैयार की गई थ्‍योरी को सपोर्ट मिलती है.

beds of stone age humans, comfy beds, Stone Beds, Comfy Grass Beds, beds 200000 years ago, sleeping methods of Stone age human, human evolution, agriculture and fire evolution, आदिमानव का बिस्‍तर कैसा था, आदिमानव, आदिमनव का बिस्‍तर, घास का बिस्‍तर, आरामदायक बिस्‍तर, पत्‍थर का बिस्‍तर, खेती की खोज, आगे की खोज, हथियारों की खोज, कैसे आए आराम की नींद, आराम की नींद सोने के तरीके, नींद ना आए तो क्‍या करें

बॉर्डर गुफाओं में शुरुआती दौर में रहने वाले मानव पौधों का इस्‍तेमाल आरामदायक बिस्‍तर बनाने के लिए करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें – सूरज की चमक नए सुपरनोवा के सामने पड़ी फीकी, 57 हजार करोड़ गुना ज्‍यादा चमकदार

बॉर्डर गुफा से शुरू हुआ आरामदायक बिस्‍तर का दौर
शोधकर्ताओं को विश्‍वास है कि बॉर्डर गुफाओं में शुरुआती दौर में रहने वाले मानव पौधों का इस्‍तेमाल आरामदायक और कीट-पतंगों से मुक्‍त बिस्‍तर बनाने के लिए करते थे. हालांकि, सोने के लिए मुलायम पत्तियों को इकट्ठा करने का काम ज्‍यादा प्रभावशाली नहीं दिख रहा है. फिर भी मानव ने करीब 1,00,000 साल पहले सोने के लिए आरामदायक बिस्‍तर का विकास कर लिया था. इसके बाद भी सोने के लिए आरामदायक बिस्‍तर की खोज उस समय से पहले की जरूर मालूल पड़ती है, जो अब तक शोधकर्ता मानते आए हैं. मानव ने जीने ही नहीं, आरामदायक जीवन जीने के लिए नई खोज करने का सिलसिला काफी पहले ही शुरू कर दिया था.

Tags: New Study, Research, Science facts, Science news, South africa

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें