होम /न्यूज /नॉलेज /वैज्ञानिकों ने खोजा अतिविशालकाय ब्लैक होल, कितना बड़ा है इसका आकार?

वैज्ञानिकों ने खोजा अतिविशालकाय ब्लैक होल, कितना बड़ा है इसका आकार?

बहुत विशाल आकार होने के बाद भी इस तरह के सुपरमासिव ब्लैक होल बहुत मुश्किल से दिखाई देते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)

बहुत विशाल आकार होने के बाद भी इस तरह के सुपरमासिव ब्लैक होल बहुत मुश्किल से दिखाई देते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)

वैज्ञानिकों ने ऐसे सुपरमासिव ब्लैक होल खोजा है जो आकार में सबसे बड़े ब्लैक होल की श्रेणी का है. सामान्य तौर पर इस तरह क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यह ब्लैक होल सैद्धांतिक रूप से विशालतम श्रेणी का सुपरमासिव ब्लैक होल है.
इस निष्क्रिय ब्लैक होल की खोज के लिए ग्रैविटेशनल लेंसिग तकनीक की मदद ली गई.
इस समय इसकी दिशा पृथ्वी की ओर सबसे अच्छी है जो अध्ययन के लिए बहुत बढ़िया है.

ब्लैक होल बहुत बड़े होते हैं. लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है कुछ ब्लैक होल तारे के आकार के भी होते हैं. वहीं सुपरमासिव ब्लैक होल बहुत बड़े आकार के होते हैं. लेकिन यह कितने बड़े होते हैं इसकी सीमा निश्चित नहीं है. हाल ही में यूके के खगोलविदों ने एक बहुत ही विशाल आकार का सुपरमासिव ब्लैक होल खोजा है जिसका भार हमारे सूर्य से 33 अरब गुना ज्यादा बड़ा है. इसे ब्रह्माण्ड के सबसे बड़े सुपरमासिव ब्लैक होल में  एक माना जा रहा है. इस खोज को विज्ञान जगत में एक बड़ी अहम खोज माना जा रहा है कि इतने बड़े ब्लैक होल का अध्ययन कई अनसुलझे रहस्यों को सुलझा सकता है.

गैलेक्सी के केंद्र में
यूके के डरहम यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों  की खोज के अध्ययन की जानकारी मंथली नोटिसेस ऑफ द रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी में प्रकाशित हुई है. यह ब्लैक होल PBC J2333.9-2343 नाम की गैलेक्सी के केंद्र में देखा गया है जिसकी दिशा अभी पृथ्वी की ओर है जिससे यह खोज संभव हो सकी है. सुपरमासिव ब्लैक होल मिल्की वे जैसी विशाल गैलेक्सी के केंद्र में ही पाए जाते हैं.

आकार ने बढ़ाया महत्व
इस अध्ययन के प्रमुख लेखक और डरहम यूनिवर्सिटी में भौतिकी विभाग के डॉ जेम्स नाइटेंगल ने इस खोज के बारे में बताया कि यह ब्लैक होल सूर्य से करीब 30 अरब से भी ज्यादा बड़े आकार का है और सैद्धांतिक तौर पर ब्लैक होल कितने बड़े हो सकते हैं उसी पैमाने का है इसीलिए यह ब्लैक होल अध्ययन के लिहाज से बहुत ही रुचिकर है.

ग्रेविटेशनल लेंसिंग का उपयोग
इस ब्लैक होल की खोज के लिए वैज्ञानिकों ने ग्रेविटेशनल लेंसिंग पद्धति का उपयोग किया. इसके पास की गैलेक्सी इसके लिए लिए के मैग्निफाइंग ग्लास की तरह की काम कर रही थी जिससे इसका आकार वास्तविक आकार से ज्यादा बड़ा दिखाई दिया. फिर भी सामान्य तौर पर इस तरह के सुपरमासिव ब्लैक होल की खोज करना भी आसान काम नहीं होता है.

Space, Black Hole, Science, Research, supermassive Black hole, Galaxy, Inactive Black hole, United kingdom, Gravitational lensing,

इस अध्ययन में वैज्ञानिकों को ग्रैविटेशनल लेंसिंग की विशेष तौर पर मदद मिली थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

सक्रिय और निष्क्रिय ब्लैक होल
अधिकांश ब्लैक होल जिनके बारे में जानकारी उपलब्ध है, वे सक्रिय अवस्था में होते हैं जबां वे अपने पास के पदार्थ को खींचते हैं जिसे वह गर्म होता और प्रकश,एक्स रे एवं अन्य विकिरण उसके आवरण को विशेष चमक देते हैं जिससे उनकी उपस्थिति का पता चलता है. लेकिन निष्क्रिय ब्लैक होल की पहचान केवल ग्रैविटेशनल लेंसिंग से ही संभव हो पाती है.

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को खत्म करने के लिए नासा क्यों भेजेगा अंतरिक्ष यान

क्या है समस्या
निष्क्रिय ब्लैक होल को देख पाना लगभग असंभव ही होता है क्योंकि इनके आसपास कुछ घटित नहीं होता है जिससे उनकी उपस्थिति का पता चल सके. यह वैज्ञानिकों के लिए गहन अध्ययन का विषय भी होते हैं क्योंकि इनकी उत्पत्ति की जानकारी भी वैज्ञानिकों को स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सकी है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि ये ब्लैक होल ब्रह्माण्ड के निर्माण की शुरुआत के समय ही बने थे और बाते में वे एक दूसरे से विलय होकर बड़े होते चले गए.

Space, Black Hole, Science, Research, supermassive Black hole, Galaxy, Inactive Black hole, United kingdom, Gravitational lensing,

कई वैज्ञानकों का मानना है कि इस तरह के ब्लैक होल ब्रह्माण्ड के शुरु में बने ब्लैक होल के विलयों से बने हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)

लेंसिंग और सिम्यूलेशन
शोधकर्ताओं ने आगे की गैलेक्सी में इस ब्लैक होल की खोज की है जिसमें पास की गैलेक्सी से गुजरने से उसके गुरुत्व के प्रभाव से उसका प्रकाश मुड़ जाता है. शोधकर्ताओं ने कम्प्यूटर सिम्यूलेशन के जरिए विभिन्न प्रकाश पथ के अनुसार ब्लैक होल के भार की गणना की औरहर बार अलग ही नतीजे मिले. DiRAC HPC सुविधा में बने सिम्यूलेशन से उन्होंने पता लगा कि करोड़ों प्रकाशवर्ष दूर की गैलेक्सी के अंदर स्थित ब्लैक होल कैसे प्रकाश को मोड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: इंसान की तरह गैलेक्सी भी होती है अकेलेपन का शिकार, वैज्ञानिकों को मिली मिसाल

सिम्यूलेशन के नतीजों में से एक का आने वाला प्रकाश वास्तविक प्रकाश से मेल खाता दिखा जिससे वैज्ञानिक कई नतीजे निकालने में सफल रहे . यह वास्त्विक प्रकाश हबल स्पस टेलीस्कोप की तस्वीरों  दिखाई दे रहा था. जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक भी इस अध्ययन में शामिल थे. अध्ययन से निष्क्रिय और अतिविशालकाय सुपरमासिव ब्लैक होल की खोज संभव होने का रास्ता खुल गया है.

Tags: Black hole, Galaxy, Research, Science, Space, United kingdom

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें