होम /न्यूज /नॉलेज /इस शहर में कभी नहीं बजते हैं 12, घड़ी 11 के बाद बताती है सीधे 1 बजे का समय, क्‍या है वजह

इस शहर में कभी नहीं बजते हैं 12, घड़ी 11 के बाद बताती है सीधे 1 बजे का समय, क्‍या है वजह

दुनिया के इस गांव की हर घड़ी में अंक 12 नदारद है. इसके पीछे की एक कहानी भी है. (साभार: Wikimedia)

दुनिया के इस गांव की हर घड़ी में अंक 12 नदारद है. इसके पीछे की एक कहानी भी है. (साभार: Wikimedia)

Time Lapse - हम अपने दिन की शुरुआत घड़ी देखकर करते हैं. अगर घड़ी गलत समय बताने लगती है तो हमारा पूरे दिन का शेड्यूल बिग ...अधिक पढ़ें

Time Lapse: अक्‍सर लोग सुबह जगने के लिए अलार्म लगाते हैं और सुबह उठने पर सोचते हैं कि 5 मिनट की नींद और ले लेते हैं. फिर जब दोबारा आंख खुलती है तो पता चलता है एक घंटा गुजर गया. फिर शुरू होती है अपने काम पर पहुंचने की हड़बड़ी. सोचिए अगर हर दिन आपके जीवन के दो घंटे चुरा लिए जाएं और चोरी घड़ी करे तो क्‍या होगा. जी हां, दुनिया में एक शहर ऐसा भी है, जहां की हर घड़ी दिन के 24 घंटे में से दो बार एक-एक घंटा चुरा लेती है. सोचिए, जिस समय को बड़े-बड़े विद्वानों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों और लेखकों सबसे मूल्‍यवान बताया है, उसे आपके जीवन से खुद घड़ी ही चुरा रही है.

हमारे-आपके जीवन में समय की काफी अहमियत होती है. हम अपने दिन के हर काम को समय के हिसाब से ही तय करते हैं. हममें से ज्‍यादातर लोग सुबह उठने, ऑफिस जाने, दोपहर का भोजन करने, घर वापस लौटने, डिनर करने और फिर सोने का समय तय करते हैं. ज्‍यादातर लोग थोड़ा बहुत आगे पीछे करके अपने इस शेड्यूल को फॉलो भी करते हैं. घड़ी भी बिना किसी गड़बड़ी के 1 के 2 और 11 के बाद 12 बजाने का संकेत देती रहती है. लेकिन, दुनिया में एक शहर ऐसा भी है, जहां घड़ी दिन में दोनों बार 11 के बाद 12 नहीं बजाती, बल्कि सीधे 1 बजने का संकेत देती है.

ये भी पढ़ें – इस गांव का है अपना कानून, पर्यटकों ने छुई कोई भी चीज तो देना पड़ता है 2500 रुपये जुर्माना, और भी हैं खूबियां

Time Lapse, Time Jump, Clock, Knowledge News in Hindi, Knowledge News, Switzerland, India, Clock Tower, solothurn city

स्विट्जरलैंड के सोलोथर्न शहर की सभी घड़ियों में सिर्फ 11 बजे तक के ही सूचक हैं. (साभार: Wikimedia)

कहां है वक्‍त चोरी करने वाली घड़ियों का शहर
एक तरफ हमारे बड़े बुजुर्ग हमें समय को बेकार में जाया नहीं करने की सलाह देते हैं और दूसरी तरफ स्विट्जरलैंड के सोलोथर्न शहर की सभी घड़ियों में सिर्फ 11 बजे तक के ही सूचक हैं. इसके बाद इन घड़ियों में सीधे 1 बजना शुरू हो जाता है, जबकि स्विस घड़ियां पूरी दुनिया में फेमस हैं. दुनियाभर में बेची जाने वाली स्विस घड़ियों में 11 के बाद 12 ही बजता है, जबकि अपने ही देश में सीधे 1 तो इसकी वजह क्‍या है. दरअसल, स्विट्जरलैंड के सोलोथर्न शहर के लोगों को 11 नंबर से खासा लगाव है. यहां के लोग 12 नंबर को कोई तव्‍वजो नहीं देते हैं. सिर्फ इसी वजह से इस शहर की सभी घड़ियों में सिर्फ 11 अंक ही रखे जाते हैं.

ये भी पढ़ें – Mental Health: हम भूलते क्यों हैं, क्या कहता है विज्ञान, क्‍यों बदल जाती हैं हमारी यादें?

सोलोथर्न शहर में अंक 11 से इतना लगाव क्‍यों
स्विस सिटी सोलोथर्न के घरों और दुकानों में लगी घड़ियों में 11 के बाद सीधे 1 बजता है. इस शहर के अंक 11 से लगाव की खास वजह भी है. दरअसल, इस शहर में कुल संग्रहालयों की संख्‍या भी 11 ही है. इसके अलावा सोलोथर्न शहर में 11 टॉवर और 11 झरने भी हैं. इस शहर में मौजूद मुख्‍य चर्च क्रीसेंट और सूस को बनाने में पूरे 11 साल लगे थे. यही नहीं इस चर्च में लगी घंटियों और खिड़कियों की संख्‍या भी 11 ही है. इस शहर के लोगों को 11 नंबर से इतना लगाव है कि सोलोथर्न का जन्‍मदिन भी 11 तारीख को ही सेलिब्रेट किया जाता है.

Time Lapse, Time Jump, Clock, Knowledge News in Hindi, Knowledge News, Switzerland, India, Clock Tower, solothurn city

सोलोथर्न शहर में 11 टॉवर और 11 झरने भी हैं. (साभार: Wikimedia)

ये भी पढ़ें – क्‍या है अर्ली वार्निंग सिस्‍टम, जिसकी मदद से भूकंप में बच सकती हैं हजारों जिंदगियां, कैसे करता है काम

एकदूसरे को देते हैं 11 नंबर से जुड़े उपहार
हद तो ये है कि यहां किसी खास मौके पर लोग एकदूसरे की पसंद या जरूरत को ध्‍यान में रखकर उपहार नहीं देते हैं. यहां लोग गिफ्ट देते समय यह ध्‍यान रखते हैं कि उसका 11 नंबर से कोई ना कोई संबंध जरूर हो. यहां के लोगों का 11 नंबर को लेकर इतना लगाव होने के पीछे की एक कहानी भी काफी प्रचलित है. बताया जाता है कि सोलोथर्न के लोग बहुत मेहनती थे, लेकिन उनके जीवन में खुशियां फिर भी नहीं थीं. फिर एक दिन सोलोथर्न की पहाड़ी इलाकों से एल्‍फ आया. एल्‍फ ने लोगों का हौंसला बढ़ाया और कहा कि मेहनत करते रहें, जीवन में खुशियां जरूर आएंगी. इसके बाद सोलोथर्न के लोग खुश रहने लगे. बता दें कि जर्मन लैंग्‍वेज में एल्‍फ का मतलब 11 ही होता है. हालांकि, इस कहानी को पुख्‍ता करने का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है.

Tags: Prime time, Research, Switzerland, Watch

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें