जन्मदिन: विरासत में मिला अफीम कारोबार छोड़ जमशेदजी टाटा ने बनाया नया साम्राज्य

जमशेदजी ही वह शख्स थे, जिन्होंने भारत को बिजनेस करना सिखाया
ये उन्नीसवीं सदी के मध्य की बात है, जब अफीम का कारोबार (opium business) सबसे मुनाफे वाला बिजनेस माना जाता था. जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) ने इसकी बजाए एक कपड़ा मिल में निवेश किया और फिर समय बदलता चला गया.
- News18Hindi
- Last Updated: March 3, 2021, 6:50 AM IST
देश आज आर्थिक विकास के मामले में दुनिया के सबसे आगे बढ़ते देशों में है. हालांकि आजादी से पहले देश में कल-कारखाने सीमित थे. जमशेदजी नौशेरवांजी टाटा (Jamsetji Nusserwanji Tata) उन चुनिंदा उद्योगपतियों में से हैं, जिन्होंने आजाद भारत को अपने उद्योग-कौशल से नई दिशा दी. जमशेदजी का जन्म 3 मार्च 1839 को मुंबई (तत्कालीन बॉम्बे) के नवसारी में एक पारसी परिवार में हुआ था.
पारिवारिक तौर-तरीकों से अलग जमशेदजी ने नया कारोबार शुरू किया. माना जाता है कि जमशेदजी ही वह शख्स थे, जिन्होंने देश को नए तरीकों से बिजनेस करना सिखाया.
ये भी पढ़ें: क्या है रूटोग काउंटी, पैंगोग से वापस लौट जहां बेस बना रही है चीनी सेना
जमशेदजी टाटा ने ही बॉम्बे के गेटवे ऑफ इंडिया के सामने होटल ताजमहल बनाया था. इस होटल के बनाने की भी अलग ही कहानी है. दरअसल, जमशेदजी टाटा ब्रिटेन घूमने गए तो वहां एक होटल में उन्हें भारतीय होने के कारण रुकने नहीं दिया गया. जमशेदजी ने ठान लिया कि वह ऐसे होटल बनाएंगे, जिनमें हिंदुस्तानी ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग ठहरने की हसरत रखें.
भारत लौटने के बाद उन्होंने होटल ताज की नींव रखवाई और 1903 में लगभग 4,21,00,000 रुपये के खर्च से यह भव्य इमारत बनकर खड़ी हो गई. होटल ताज देश का पहला होटल था जिसे दिन भर चलने वाले रेस्त्रां का लाइसेंस मिला था. कहा जाता है कि तब विदेश में हुई बदसुलूकी की याद दिलाने को होटल के द्वार पर लिखवाया गया था कि यहां बिल्लियों और ब्रिटिश लोगों का आना मना है. हालांकि कहीं-कहीं ही इस बात का जिक्र मिलता है. अब ये होटल देश के अलावा विदेशी सैलानियों के बीच अपने भव्यता को लेकर ज्यादा लोकप्रिय है.
ये भी पढ़ें: Explained: स्टिकी बम, जिसके जरिए PAK कश्मीर में नई साजिश में लगा है
उन्होंने अपने कारोबारी जीवन की शुरुआत अफीम की खरीद-फरोख्त से की थी. उस समय अफीम का कारोबार कानूनी था. दरअसल, ये साल 1850 का दौर था, जब पश्चिमी देश अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए पूरी दुनिया में भयानक मार-काट कर रहे थे. युद्ध में घायल सैनिकों को दर्द से निजात दिलाकर फिर लड़ने के लिए तैयार करने को अफीम खिलाई जाती थी. इस दौरान जमशेदजी गुजरात के नवसारी में अपनी पढ़ाई कर रहे थे. उनके पिता नुसरवानजी टाटा बॉम्बे (Bombay) में कारोबार कर रहे थे. पिता ने अफीम के कारोबार में जबरदस्त मुनाफा कमाया था.

इधर मुंबई के एलफिंसटन कॉलेज से पढ़ाई के बाद जमशेदजी पिता के व्यवसाय में लग गए. शुरुआत में उन्होंने कारोबार में हाथ बंटाया और 29 साल की उम्र तक पिता के साथ रहे. आगे चलकर उन्होंने 29 साल की उम्र में खुद का कारोबार शुरू किया तो उस दौर में सबसे मुनाफे वाले अफीम के कारोबार में भी नाकामी हाथ लगी. इस दौरान उन्होंने कई देशों की यात्रा की. ब्रिटेन की यात्रा के दौरान उन्होंने लंकाशायर कॉटन मिल का दौरा किया. इससे उन्हें इस कारोबार की क्षमता और संभावनाओं का अहसास हुआ.
भारत लौटने के बाद जमशेदजी ने बॉम्बे में एक दिवालिया हो चुकी ऑयल मिल खरीद ली. इसके बाद इसमें एलेक्जेंड्रा मिल नाम से कपड़ा मिल खोली. ये मिल जब मुनाफा देने लगी तो उन्होंने इसे भारी मुनाफे में बेच दिया. इसके बाद मिल से मिले पैसों से उन्होंने 1874 में नागपुर में एक कॉटन मिल खोली. यह बिजनेस भी चल निकाला. बाद में इसका नाम एम्प्रेस्स मिल कर दिया गया. यह वही दौर था, जब क्वीन विक्टोरिया भारत की महारानी बनीं. अपनी सोच और कड़ी मेहनत के बूते जमशेदजी ने टाटा फैमिली को अफीम के कारोबार से निकालकर एक बड़े बिजनेस एम्पायर में बदला.
विशुद्ध कारोबारी जमशेदजी पर स्वामी विवेकानंद की गहरी छाप थी. दरअसल दोनों की मुलाकात साल 1893 में हुई थी, जब स्वामी विवेकानंद वर्ल्ड रिलीजन कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए अमेरिका जा रहे थे. जमशेदजी भी उसी जहाज में थे. समुद्री यात्रा के दौरान दोनों में काफी बातचीत हुई, जिसके बाद जमशेदजी ने देश में ही तकनीक के विकास पर जोर देना शुरू किया था. जमशेदजी के बारे में बताया जाता है कि देश में पहली कार खरीदने वाले शख्स भी वही थे.
पारिवारिक तौर-तरीकों से अलग जमशेदजी ने नया कारोबार शुरू किया. माना जाता है कि जमशेदजी ही वह शख्स थे, जिन्होंने देश को नए तरीकों से बिजनेस करना सिखाया.
ये भी पढ़ें: क्या है रूटोग काउंटी, पैंगोग से वापस लौट जहां बेस बना रही है चीनी सेना

जमशेदजी टाटा ने कारोबारी जीवन की शुरुआत अफीम की खरीद-फरोख्त से की थी
भारत लौटने के बाद उन्होंने होटल ताज की नींव रखवाई और 1903 में लगभग 4,21,00,000 रुपये के खर्च से यह भव्य इमारत बनकर खड़ी हो गई. होटल ताज देश का पहला होटल था जिसे दिन भर चलने वाले रेस्त्रां का लाइसेंस मिला था. कहा जाता है कि तब विदेश में हुई बदसुलूकी की याद दिलाने को होटल के द्वार पर लिखवाया गया था कि यहां बिल्लियों और ब्रिटिश लोगों का आना मना है. हालांकि कहीं-कहीं ही इस बात का जिक्र मिलता है. अब ये होटल देश के अलावा विदेशी सैलानियों के बीच अपने भव्यता को लेकर ज्यादा लोकप्रिय है.
ये भी पढ़ें: Explained: स्टिकी बम, जिसके जरिए PAK कश्मीर में नई साजिश में लगा है
उन्होंने अपने कारोबारी जीवन की शुरुआत अफीम की खरीद-फरोख्त से की थी. उस समय अफीम का कारोबार कानूनी था. दरअसल, ये साल 1850 का दौर था, जब पश्चिमी देश अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए पूरी दुनिया में भयानक मार-काट कर रहे थे. युद्ध में घायल सैनिकों को दर्द से निजात दिलाकर फिर लड़ने के लिए तैयार करने को अफीम खिलाई जाती थी. इस दौरान जमशेदजी गुजरात के नवसारी में अपनी पढ़ाई कर रहे थे. उनके पिता नुसरवानजी टाटा बॉम्बे (Bombay) में कारोबार कर रहे थे. पिता ने अफीम के कारोबार में जबरदस्त मुनाफा कमाया था.

कई देशों की यात्रा ने जमशेदजी को सोचने का नया नजरिया दिया
इधर मुंबई के एलफिंसटन कॉलेज से पढ़ाई के बाद जमशेदजी पिता के व्यवसाय में लग गए. शुरुआत में उन्होंने कारोबार में हाथ बंटाया और 29 साल की उम्र तक पिता के साथ रहे. आगे चलकर उन्होंने 29 साल की उम्र में खुद का कारोबार शुरू किया तो उस दौर में सबसे मुनाफे वाले अफीम के कारोबार में भी नाकामी हाथ लगी. इस दौरान उन्होंने कई देशों की यात्रा की. ब्रिटेन की यात्रा के दौरान उन्होंने लंकाशायर कॉटन मिल का दौरा किया. इससे उन्हें इस कारोबार की क्षमता और संभावनाओं का अहसास हुआ.
भारत लौटने के बाद जमशेदजी ने बॉम्बे में एक दिवालिया हो चुकी ऑयल मिल खरीद ली. इसके बाद इसमें एलेक्जेंड्रा मिल नाम से कपड़ा मिल खोली. ये मिल जब मुनाफा देने लगी तो उन्होंने इसे भारी मुनाफे में बेच दिया. इसके बाद मिल से मिले पैसों से उन्होंने 1874 में नागपुर में एक कॉटन मिल खोली. यह बिजनेस भी चल निकाला. बाद में इसका नाम एम्प्रेस्स मिल कर दिया गया. यह वही दौर था, जब क्वीन विक्टोरिया भारत की महारानी बनीं. अपनी सोच और कड़ी मेहनत के बूते जमशेदजी ने टाटा फैमिली को अफीम के कारोबार से निकालकर एक बड़े बिजनेस एम्पायर में बदला.
विशुद्ध कारोबारी जमशेदजी पर स्वामी विवेकानंद की गहरी छाप थी. दरअसल दोनों की मुलाकात साल 1893 में हुई थी, जब स्वामी विवेकानंद वर्ल्ड रिलीजन कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए अमेरिका जा रहे थे. जमशेदजी भी उसी जहाज में थे. समुद्री यात्रा के दौरान दोनों में काफी बातचीत हुई, जिसके बाद जमशेदजी ने देश में ही तकनीक के विकास पर जोर देना शुरू किया था. जमशेदजी के बारे में बताया जाता है कि देश में पहली कार खरीदने वाले शख्स भी वही थे.