भाभा कवच के लिए यह प्रतीक तस्वीर ट्विटर पर साझा हुई थी.
ऐसे समय में जब लद्दाख (Ladakh) में भारत और चीन (India-China Face-Off) की सेनाएं आमने सामने के हालात में हैं और कभी भी तनाव बढ़ सकता है, हमारे सैनिकों के लिए राहत की एक खबर आई है. हैदराबाद बेस्ड एक फर्म मिश्र धातु निगम लिमिटेड यानी मिधानी (Midhani) ने बुलेट प्रूफ वाहनों की सप्लाई के साथ ही एक अनूठे सैन्य कवच (Armour Jacket) का उत्पादन किया है, जिसे गोलियां नहीं भेद सकेंगी. यह कवच सुरक्षा के लिहाज़ से न केवल अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड को मैच करता है बल्कि इसे अपग्रेड किए जाने की भी गुंजाइशें बनी हुई हैं.
जी हां, मिधानी ने साफ कहा है कि वो दुनिया भर में विकसित हो रहे हथियारों पर निगरानी रखकर लगातार इस कवच को और मज़बूत और अभेद्य बनाने के लिए अपग्रेडेशन करने को तत्पर है. साथ ही, ऐसे कवच बड़ी संख्या में सप्लाई किए जाने की भी बात कही गई है. जानिए कि इस कवच में कितनी खूबियां हैं और यह कैसे हमारे सैनिकों के लिए कारगर साबित होता है.
कैसा है बुलेट प्रूफ 'भाभा कवच'?
चूंकि यह कवच भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) की तकनीक पर आधारित है, इसलिए इसका नाम 'भाभा कवच' रखा गया है. यह बुलेट प्रूफ जैकेट सामान्य ही नहीं, बल्कि एके47 से निकलीं गोलियों को भी रोकने में कारगर साबित होता, ऐसा दावा किया गया है. इस तरह की सैकड़ों जैकेट्स देश की पैरामिलिट्री फोर्सों की भेजी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें :- क्या है वो UAPA कानून, जिसके तहत उमर खालिद हुए गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India China Border Tension, Indian Armed Forces, Security Forces
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय