पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के बेटे बिलाल
आप जानकर हैरान हो सकते हैं कि मौत की सजा पाए पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ का बेटा पिता के सियासी दुश्मन और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ उनकी पार्टी तहरीक ए इंसाफ को फॉलो करते हैं.
मुशर्रफ के बेटे का नाम बिलाल है. वो ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं. वो ट्विटर पर 63 लोगों को फॉलो करते हैं. जिसमें हैरानी से भरा नाम इमरान और उनकी पार्टी का है. यही वो सियासी नाम हैं जो उनकी ट्विटर की फॉलोअर लिस्ट में हैं. इसके अलावा वो किसी सियासी हस्ती या सियासी पार्टी को फॉलो नहीं करते. हां, वो अपने पिता को भी ट्विटर पर फॉलो करते हैं.
बिलाल का जन्म पाकिस्तान में हुआ. पहले उन्होंने लाहौर से इंजीनियरिंग कॉलेज से डिग्री ली और फिर पढ़ने के लिए बाहर चले गए. वो अमेरिकी की प्रसिद्ध स्टनफर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोयस में पढ़े. स्टनफर्ड से उन्होंने एमबीए किया.
इन दिनों वो सिंगापुर की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी एडमोडा में वाइस प्रेसिडेंट हैं. उनका काम ग्लोबल स्ट्रैटजी एंड बिजनेस मैनेजमेंट का है. हालांकि वो ग्लोबल एजुकेशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. मोटीवेटर का भी काम करते हैं. आप उनके ट्विटर अकाउंट पर जाइए तो उनकी तमाम तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जिसमें वो युवाओं से मुखातिब हो रहे हैं.
इस कंपनी में हैं बड़े पद पर
बिलाल पिछले तीन सालों से सिंगापुर में इस कंपनी में हैं. हालांकि इससे पहले उनका जीवन लंबे समय तक अमेरिका में बीता. वो सान फ्रांसिस्को में कई साल रहे. वहां कई कंपनियों में अलग-अलग पोजीशन पर काम करते रहे. उन्होंने अपनी इंटर्नशिप चीन में की थी.
.
Tags: Imran khan, Pakistan, Pakistan army, Pervez musharraf, Singapore
Rambha ने सलमान, अक्षय कुमार और गोविंदा संग किया काम, फिर कैसे बर्बाद हुआ करियर? 2010 में छोड़ा देश, अब यहां..
कोचिंग की फीस भरने के लिए बेचनी पड़ी जमीन, छोटे गांव का लड़का काफी संघर्षों के बाद बना IPS
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर