भारत का लड़ाकू विमान HF-24 मारूत. (तस्वीर विकिमीडिया कॉमन्स से साभार)
रक्षा क्षेत्र (Defense Sector) में आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar India) को लेकर सुर्खियां भले ही अब हों, लेकिन करीब 60 साल पहले से ही न सिर्फ इस पहलू को समझा गया था, बल्कि इस दिशा में पुख्ता कदम उठाए गए थे. जी हां, पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) ने जर्मनी के विशेषज्ञों की मदद से भारत का पहला देसी लड़ाकू विमान (First Indian Fighter jet) बनवाया था, जिसकी पूरी रिसर्च और निर्माण के लिए डेवलपमेंट भारत में ही हुआ था. लोगों के बीच गलतफहमी यह भी रही कि भारत का पहला देसी लड़ाकू विमान तेजस (Fighter Jet Tejas) रहा, लेकिन ऐसा नहीं है.
जर्मन इंजीनियर कुर्त टैंक से डिज़ाइन करवाए गए फाइटर जेट HF-24 मारूत के बारे में शायद आपने पहले कहीं सुना हो. बेशक, यही भारत का पहला देसी फाइटर था और उस समय हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि भी. 1 अप्रैल 1967 को भारतीय वायु सेना को मिले मारूत के बहाने भारत के देसी फाइटर जेट डेवलपमेंट की कहानी काफी दिलचस्प है.
ये भी पढ़ें :- क्या है 'ला नीना' और क्यों इस बार ज़्यादा ठंड पड़ने के हैं आसार?
क्या थीं मारूत की खूबियां?
देश के लिए वाकई बहुत अहम उपलब्धि के रूप में डेवलप हुआ मारूत अपने डिज़ाइन में बेहद सक्षम और कारगर था. पेंसिल जैसा स्लिम, आकर्षक, स्वेप्ट विंग और टेल का फ्यूज़लेज के साथ जुड़ा होना इसे खास बनाता था. हवा से ज़मीन पर मार कर सकने वाला यह फाइटर जेट सेल्फ डिफेंस के लिहाज़ से भी बेहद कारगर था. अब मारूत की लड़ाइयों के बारे में भी जानिए.
बहुत ज़्यादा तो युद्ध में मारूत ने हिस्सा नहीं लिया, लेकिन इस मायने में इसका प्रदर्शन लाजवाब रहा कि एक भी मारूत जेट को कभी भी दुश्मन मारकर गिरा नहीं सका. ये भी कि मारूत ने पाकिस्तान के काफी एडवांस्ड लड़ाकों पर हमला भी किया था. दिसंबर 6 मिशन के तहत मारूत ने पाकिस्तान के दो लड़ाकों को ध्वस्त कर दिया था, यह मारूत की पहली बड़ी जीत थी.
.
Tags: Fighter jet, Fighter Plane, India Defence, Rafale fighter jets
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
IPL 2023 के 5 धुरंधर, अगले ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति, मौके पर चौका लगाकर 1 सीजन में बने 'बाजीगर'
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास