चीनी महिला फौजियों के मार्च की तस्वीर ट्विटर से साभार.
सेना में महिलाओं की मौजूदगी चीन के लिए कोई नई बात नहीं है. इस समय भी चीन की सेना (Chinese Defense) में महिलाओं की सशक्त भागीदारी है और पूरी दुनिया में चीनी महिलाओं (Chinese Women) की फौज का एक अलग रुतबा है. हालांकि दुनिया की सबसे घातक महिला सेना Israel की मानी जाती है, लेकिन चीन की फौजी महिलाएं (Women Soldiers) भी कम नहीं हैं. चीनी महिला सेना के दिलचस्प और ज़रूरी फैक्ट्स आपको हैरान कर सकते हैं.
महिला फौजियों के लिए सब कुछ मुमकिन
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) में शामिल महिलाएं वर्तमान समय में शौर्य, साहस और कौशल से जुड़ी हर भूमिका में सामने आ रही हैं. टैंक चलाने की बात हो या एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल, फाइटर जेट उड़ाना हो पैराट्रूपर का रोल हो, स्पेशल ऑपरेशनों में भी इनकी भागीदारी है. चीन की इस सेना की एक सदस्य ने चीन सेंट्रल टीवी पर कहा था कि वह महिला फौजी होने से पहले स्पेशल फोर्स की सदस्य कहलाना पसंद करेगी. टैंक ड्राइविंग के साथ ही 50 किलोग्राम वज़नी बैटरी और शेल लोडिंग के काम भी युवतियां कर रही हैं.
एयर डिफेंस में भी कुशल
फरवरी 2019 में हुए एक इम्तिहान में एयर डिफेंस में सिर्फ महिलाओं की टीम ने पुरुषों की टीम को पछाड़ दिया था. एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल को ऑपरेट करने के लिए भरपूर ताकत ज़रूरी है और महिला फौजियों ने कंट्रोल पैनल पर इतनी कुशलता दिखाई कि बगैर इसे देखे ही, समय बचाकर ऑपरेट कर दिया. इसके अलावा फाइटर पायलट और हवाई ट्रूप में भी लड़कियां दमदार भूमिका निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें :- किन देशों में गिरती है सबसे ज़्यादा बिजली और क्या होता है वॉर्निंग सिस्टम?
.
Tags: China, Chinese Army, India and china, India china, India China Border Tension, Indo-China Border Dispute, Soldier, Women
सिर्फ बेवकूफ ही ऐसा करेंगे....शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर कह डाली ऐसी बात, विवाद होना तय!
‘आदिपुरुष’ ही नहीं, इन 5 फिल्मों पर भी खूब मचा था बवाल, कभी सीन तो कभी नाम बना कारण, करने पड़े थे बड़े बदलाव
PHOTOS: बागेश्वर धाम प्रमुख ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख, क्या उन्हें ऐसी घटना का पता चलता है?