होम /न्यूज /नॉलेज /कोरोना वायरस महामारी से पहले क्या कभी रद्द हुई है हज यात्रा?

कोरोना वायरस महामारी से पहले क्या कभी रद्द हुई है हज यात्रा?

मलेशिया ने भी हज पर लागाई रोक

मलेशिया ने भी हज पर लागाई रोक

पिछले कुछ सालों या दशकों को याद करेंगे तो कहेंगे कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि हज यात्रा (Hajj) को रद्द किया गया हो. वास्तव मे ...अधिक पढ़ें

    भारत (India) में हज यात्रा का फॉर्म जो लोग भर चुके हैं, उन्हें पूरा रीफंड दिए जाने संबंधी खबरें हैं. वहीं, 7 जून की शाम तक आंकड़ों के मुताबिक सऊदी अरब (Saudi Arabia) में Corona Virus के कुल कन्फर्म केस 98,869 हो गए हैं. इसके चलते सऊदी अरब सरकार 15 जून तक फैसला ले सकती है कि साल 2020 में हज यात्रा (Hajj Pilgrimage) होगी या नहीं. अन्य कई देशों से भी इस साल हज यात्रियों के न पहुंचने संबंधी खबरें आ रही हैं.

    ये भी पढ़ें :- फिट हैं तो मास्क पहनना ज़रूरी है क्या? जानिए किस देश में कैसे हैं मास्क के नियम

    इससे पहले, इस साल की शुरूआत में सऊदी अरब में हज से छोटी तीर्थ यात्रा उमरा के लिए भी पवित्र स्थलों की यात्रा को रोकने के कदम उठाए थे. यह तय है कि अगर हज यात्रा रद्द होती है तो सऊदी समेत कई देशों की पर्यटन और व्यवसाय को बड़े पैमाने पर नुकसान होगा. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि 1932 में सऊदी साम्राज्य बनने के बाद से अब तक कभी हज यात्रा रद्द नहीं हुई है. लेकिन इतिहास के पन्नों से जानिए कि क्या कभी ऐसा हुआ है और क्या पहले भी किसी बीमारी ने इस यात्रा को प्रभावित किया है.

    hajj 2020, hajj canceled, hajj pilgrimage history, hajj accidents, hajj history, saudi arabia history, हज यात्रा 2020, हज यात्रा रद्द, हज यात्रा इतिहास, हज यात्रा हादसे
    इसी दशक में MERS के चलते हज यात्रा पर असर पड़ा था. फाइल फोटो.


    जब एक युद्ध ने रोका था हज
    हज यात्रा में रुकावट के इतिहास में 930 ईस्वी का एक प्रसंग मिलता है. न्यूयॉर्क के एक कॉलेज में धर्म और संस्कृति के व्याख्याता केन चिटवुड ने लिखा है कि तब शियाओं में अल्पसंख्यक इस्माइलियों के एक धड़े ने मक्का पर इसलिए धावा बोल दिया था क्योंकि उनका मानना था कि हज वास्तव में मूर्तिपूजकों की कोई परंपरा है. इन हमलावरों ने कई तीर्थयात्रियों को मार डाला था.

    सियासी उलझनें भी रही हैं वजहें
    सिर्फ युद्ध ही नहीं बल्कि सऊदी अरब में जहां मक्का और मदीना स्थित हैं, वहां के रास्तों और क्षेत्रों में सुरक्षा के अभाव के चलते राजनीतिक संघर्षों की स्थिति में भी हज में रुकावट आती रही है. द कन्वर्सेशन के लिए लिखे लेख में केन ने उल्लेख किया है कि 983 ई. में बगदाद और मिस्र के बीच युद्ध चल रहा था. इसकी सियासत का नतीजा यह हुआ कि अगले आठ सालों तक कई तीर्थ यात्री हज से महरूम रहे.

    इसके अलावा, फातिमीद वंश के पतन के दौरान 1168 ई में मिस्र के कई लोग मक्का मदीने के रास्ते पर प्रवेश नहीं पा सके थे. ये भी कहा जाता है कि 1258 ई में जब मंगोलों ने बगदाद में घुसपैठ की थी, तब सालों तक बगदाद के लोग भी हज नहीं कर सके थे.

    hajj 2020, hajj canceled, hajj pilgrimage history, hajj accidents, hajj history, saudi arabia history, हज यात्रा 2020, हज यात्रा रद्द, हज यात्रा इतिहास, हज यात्रा हादसे
    दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इस साल हज यात्रा रद्द किए जाने के बारे में सऊदी अरब सरकार अगले हफ्ते तक फैसला ले सकती है.


    हज पर पहले भी रहा बीमारियों का साया
    मौजूदा हालात की तरह किसी महामारी के चलते हज में रुकावट आई हो, इसका उल्लेख कई रिपोर्टों में इस तरह मिलता है कि 967 ई में प्लेग के कारण हज कैंसल हुआ था. वहीं, 1048 ई में सूखे और भुखमरी के चलते फातिमीद शासकों ने हज यात्रा रद्द की थी. 19वीं सदी में हज यात्राएं कई बार बीमारियों के चलते प्रभावित हुईं और 20वीं सदी की शुरूआत तक प्लेग बड़ा कारण रहा.

    19वीं सदी में कई बार प्लेग की महामारी फैलने के कारण कई हज यात्रियों की जानें गई थीं. 1858 के प्लेग का उल्लेख ज़रूरी है जब मक्का और मदीना से मिस्र के हज़ारों तीर्थयात्री लाल सागर बॉर्डर को भागे थे, लेकिन वहां यात्रा से पहले उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था. इसी तरह, 1831 में भारत में फैले प्लेग ने कई हज यात्रियों की जानें ली थीं.


    हाल में कभी कैसे प्रभावित हुई हज यात्रा?
    साल 2012 और 2013 में कोरोना वायरस के पूर्व संस्करण MERS के चलते सऊदी अरब ने बीमार और बुज़ुर्ग हज यात्रियों को हज न करने के लिए जागरूक किया था. दूसरी तरफ, जियोपॉलिटिकल मसलों के चलते 2017 में जब सऊदी अरब और तीन अन्य अरबी देशों ने कतर के साथ दूरी बना ली थी, तब कतर के करीब 18 लाख मुस्लिम हज यात्रा नहीं कर पाए थे.

    ये भी पढ़ें :-

    गुजरात में कोरोना की रफ्तार धीमी लेकिन अहमदाबाद में मौतें सबसे तेज़!

    दक्षिण अफ्रीका में गांधी को ट्रेन से दोबारा फेंका जाने वाला था पर...

    Tags: Corona, Corona Knowledge, Corona Virus, Coronavirus, Coronavirus in India, Coronavirus pandemic, Coronavirus Update, COVID 19, Covid-19 Update, Global pandemic, Haj yatra, History, Saudi arabia

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें